IPL 2023 : आईपीएल 2023 भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अब तक कुछ खास ना रहा हो, लेकिन Rinku Singh के लिए तो ये सीजन अब तक कमाल का रहा है. इस बल्लेबाज ने ना केवल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है, बल्कि अपनी टीम को कुछ ऐसे मैच जिताए हैं, जिसकी सभी ने उम्मीद छोड़ दी थी. इसी दौरान रिंकू आईपीएल के बेस्ट फिनिशर बनकर सामने आए हैं. उन्होंने एमएस धोनी, डेविड मिलर जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है. तो आइए आपको बताते हैं, Rinku Singh का एक धाकड़ रिकॉर्ड...
Rinku Singh का स्ट्राइक रेट सबसे अच्छा
IPL 2023 में Rinku Singh की धूम है. उन्होंने अब तक खेले गए 11 मैचों में KKR के इस बल्लेबाज ने 337 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 21 छक्के देखने को मिले हैं. उन्होंने गुजरात और पंजाब के खिलाफ आखिरी गेंद पर शॉट लगाकर KKR को बेहद रोमांचक और असंभव दिखने वाली जीत दिलाई. 16-20 ओवर के बीच 224.5 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जो 2014 से अब तक सर्वश्रेष्ठ है. यहां देखिए पूरी लिस्ट :
172 - एमएस धोनी in 2014 (170.3 SR)
171 - डेविड मिलर in 2022 (178.1)
148 - एमएस धोनी in 2013 (192.2)
137 - रिंकू सिंह in 2023 (224.5)*
130 - निकोलस पूरन in 2022 (188.4)
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : 15 सालों में धोनी नहीं कर पाए, वो रिंकू सिंह ने कर दिखाया
प्लेऑफ में पहुंच सकती है KKR
Rinku Singh 2018 से ही कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं, लेकिन IPL 2023 में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. उनकी तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत KKR ने 2 मैच आखिरी गेंद पर जीते. इसी के साथ अब केकेआर के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है. फ्रेंचाइजी सोमवार को पंजाब को हराकर अंक तालिका में 5वें स्थान पर पहुंच गई. टीम के पास 10 अंक हैं और अभी उसके पास 3 मैच हैं. ऐसे में यदि वह सभी मैच जीतती है, तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.
Source : Sports Desk