Advertisment

IPL 2025: Diwali के दिन लखपति से सीधे करोड़पति बने ये 11 खिलाड़ी, 55 लाख से 13 करोड़ पहुंचे Rinku Singh

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट जारी हो गई है. कई युवा खिलाड़ियों की सैलरी कई गुना बढ़ गई है. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
IPL 2025 Retention List

Diwali के दिन लखपति से सीधे करोड़पति बने ये 10 खिलाड़ी (Social Media)

Advertisment

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी टीमों कि रिटेंशन लिस्ट सामने आ गई है. कई युवा खिलाड़ियों की बंपर फायदा हुआ है या यू कहे तो लौटरी लगी है. आईपीएल 2025 के लिए इनकी सैलरी कई गुना बढ़ गई है. ये खिलाड़ी लखपति से सीधे करोड़पति बन गए हैं. रिंकू सिंह, मयंक यादव और मथिशा पाथिराना की सैलरी कई गुना बढ़ गई है.

रिंकू सिंह को 55 लाख से सीधे मिले 13 करोड़

रिंकू सिंह (Rinku Singh) को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. इससे पहले उनकी सैलरी 55 लाख थी. रिंकू सिंह ने KKR के लिए कई मौके पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वो आखिरी ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. यहीं कारण है कि केकेआर ने उन्हें रिटेन किया है. 

मयंक यादव को 11 करोड़ में LSG ने किया रिटेन

वहीं भारतीय तेज गेंदबाज मयंक यादव को बंपर फायदा हुआ है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने मयंक यादव को 11 करोड़ में रिटेन किया है. आईपीएल 2023 में इस गेंदबाज को LSG ने 20 लाख में खरीदा था. मयंक के पास स्पिड के साथ स्विंग और लाइन लेंथ है. वे महज 22 साल के हैं और लंबे समय तक टीम के लिए खेल सकते हैं. इसके अलावा आयुष बदोही को लखनऊ ने 4 करोड़ में रिटेन किया है. पिछले सीजन उनकी सैलरी 20 लाख थी.

CSK ने मथिशा पाथिराना को 13 करोड़ में किया रिटेन

सीएसके ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथिशा पाथिराना को आईपीएल 2025 के लिए 13 करोड़ में रिटेन किया है. सीएसके ने पाथिराना को 2022 में 20 लाख में खरीदा था. पिछले 3 साल में ये 21 साल का गेंदबाज टीम की सफलता में एक अहम कड़ी साबित हुआ है. पाथिराना के यॉर्कर्स उतने ही खतरनाक होते है जितने मलिंगा के होते थे या जितने बुमराह के होते हैं. 

नीतीश रेड्डी को SRH ने दिए 6 करोड़

नीतीश रेड्डी ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. अब SRH ने उन्हें इसका इनाम दिया है. हैदराबाद ने नीतीश रेड्डी को 6 करोड़ में रिटेन किया है. .SRH ने उन्हें IPL 2024 के ऑक्शन में 20 लाख में खरीदा था.

PBKS ने शशांक सिंह और प्रभसिमरन को किया रिटेन

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए सिर्फ 2 ही खिलाड़ी शशांक सिंह (Shashank Singh) और को रिटेन किया है. पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह को 5.5 करोड़ और प्रभसिमरन सिंह को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया. शशांक सिंह को IPL 2024 में PBKS ने 20 लाख में खरीदा था. वहीं प्रभसिमरन सिंह को 60 लाख मिले थे.

हर्षित राणा और रमनदीप सिंह को KKR ने किया 4-4 करोड़ में रिटेन

हर्षित राणा और रमनदीप सिंह को केकेआर ने IPL 2025 के लिए 4-4 करोड़ में रिटेन किया है. दोनों ही खिलाड़ियों को केकेआर ने IPL 2024 के सीजन के लिए उनके बेस प्राइस 20-20 लाख में खरीदा था. हर्षित ने पिछले सीजन 13 मैचों में 19 विकेट हासिल किया था. उन्होंने 20.15 के शानदार औसत के साथ गेंदबाजी किया था. रमनदीप सिंह ने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है. 

DC ने अभिषेक परोल-ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स को किया रिटेन

दिल्ली कैपिटल्स ने अभिषेक परोल को 4 करोड़ में रिटेन किया है. आईपीएल 2024 में अभिषेक की सैलरी सिर्फ 20 लाख रुपए थी. इसके अलावा DC ने ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स को आईपीएल 2025 के लिए 10 करोड़ में रिटेन किया है. पिछले सीजन ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स को दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने उनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा था.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: रोहित और कोहली नहीं बल्कि इस खिलाड़ी ने अपनी कीमत से चौंकाया, 23 करोड़ में SRH ने किया रिटेन

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: Mumbai Indians की रिटेंशन लिस्ट कर देगी हैरान, रोहित शर्मा के साथ MI ने कर दिया ये खेल

IPL 2025 csk ipl-news-in-hindi Rinku Singh Matheesha Pathirana Mayank Yadav
Advertisment
Advertisment