Rinku Singh on IPL 2025 Mega Auction : इंडियंन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. इस मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों को अपने कई खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा. कई स्टार खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे. वहीं केकेआर के लिए खेलने वाले रिंकू सिंह ने ऑक्शन से पहले बड़ा बयान दिया है. दरअसल, रिंकू ने इच्छा जाहिर की है कि यदि मेगा ऑक्शन में केकेआर उन्हें रिलीज करती है तो वो विराट कोहली की टीम आरसीबी में जाना चाहेंगे.
एक इंटरव्यू में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने कहा कि, "अगर आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले केकेआर मुझे रिलीज करती है तो मैं आरसीबी में जाना चाहूंगा, इसका सीधा सा कारण है कि वहां विराट कोहली (Virat Kohli) हैं". रिंकू के इस बयान ने KKR फैंस को हैरान कर दिया होगा.
बता दें कि रिंकू को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन टीम इंडिया में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया था. इसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने का मौका मिला. अब रिंकू यूपी टी20 लीग में एक्शन में नजर आएंगे. इसमें वह मेरठ मावेरिक्स की टीम की कप्तानी करेंगे. यह टूर्नामेंट 25 अगस्त से शुरू होने वाला है. रिंकू सिंह की कप्तानी में मेरठ टीम 25 अगस्त को टूर्नामेंट का अपना पहला मैच भी खेलेगी.
आईपीएल में ऐसा रहा है रिंकू का प्रदर्शन
रिंकू सिंह की आईपीएल करियर की बात करें तो इस बल्लेबाज ने अबतक 45 मैच खेले हैं. इस दौरान 893 रन बनाए हैं. आईपीएल में रिंकू के नाम 4 अर्धशतक शामिल है. आईपीएल 2024 में रिंकू के बल्ले से 168 रन निकले थे. जबकि 2023 में रिंकू का बल्ला जमकर बोला था. आईपीएल 2023 में रिंकू ने 474 रन बनाए थे. बता दें कि आईपीएल 2024 का खिताब केकेआर ने अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें: Arshad Nadeem: मालामाल हो गए, घूमने कहां जाएंगे, अरशद नदीम का जवाब आपका दिल जीत लेगा