IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी टीमें अपने रिटेंशन लिस्ट तैयार करने में लगी हैं. 31 अक्टूबर तक सभी टीमों को अपनी रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई को सौपनी है. इसके बाद आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. ऑक्शन में आरसीबी की नजर विकेटकीपर्स पर रहेगी, क्योंकि दिनेश कार्तिक अब आईपीएल के रिटायर हो चुके हैं.
ऋषभ पंत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का साथ छोड़ सकते हैं. ऐसे में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे. अगर ऐसा होता है तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु उन पर सबसे बड़ी बोली लगा सकती है. दिनेश कार्तिक के संन्यास के बाद टीम को एक ऐसे विकेटकीपर की तलाश है, जो विस्फोटक बल्लेबाजी भी कर सके. पंत इस रेस में सबसे आगे हैं. उनके पास कप्तानी का अनुभव भी है. ऐसे में RCB उन्हें कोई भी कीमत देकर अपने साथ जोड़ सकती है.
अभिषेक पोरेल
अभिषेक पोरेल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. आईपीएल 2024 में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 14 मैचों में 327 रन बनाए थे. वह दिल्ली की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल थे. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि DC उन्हें रिलीज कर सकती है. ऐसा होता है तो आरसीबी उन्हें अपनी टीम में शामिल कर सकती है.
जितेश शर्मा
जितेश शर्मा आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं, लेकिन इस बात की कम उम्मीद है कि पंजाब की टीम उन्हें आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए रिटेन करेगी. ऐसे में वह ऑक्शन में नजर आ सकते हैं. ऐसा होता है तो RCB की टीम उनपर दांव लगा सकती है, क्योंकि उनके बड़े शॉट लगाने की क्षमता RCB के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है. जितेश विकेटकीपिंग भी बेहतरीन करते हैं. पिछले आईपीएल सीजन में उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई थी.
यह भी पढ़ें: Video: 'मुझे क्या पता इसे हिंदी आती है...', ऋषभ पंत की सलाह वाशिंगटन सुंदर को पड़ गई भारी
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: 9 साल बाद रोहित शर्मा को देखना पड़ा ये मनहूस दिन, पहले दिल्ली और अब पुणे
यह भी पढ़ें: Test Records: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हुआ 24 अक्टूबर की तारीख, एक ही दिन में गिरे 30 विकेट