Rishabh Pant Car Accident IPL 2023 : पिछले दिनों हुए पंत के भयंकर एक्सीडेंट (Rishabh Pant Car Accident) से पूरा खेल जगत हिल गया था. हर तरफ उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना की जा रहीं थीं. और अब इसका फल मिलना शुरू हो गया है. पंत की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. उनका इलाज देहरादून के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टर्स का कहना है कि पंत को अभी हल्का दर्द है जोकि एक या दो दिन में ठीक हो जाएगा. हालांकि रिकवरी इतनी तेज नहीं होगी कि पंत एक या दो महीने के अंदर मैदान पर वापसी कर सकें. अब इसके बाद उनके आईपीएल 2023 को लेकर सवाल खड़े होना शुरू हो चुके हैं. इतना ही नहीं उनकी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स भी दूसरे विकल्प पर काम करना शुरू कर चुकी है. हालांकि टीम को कप्तानी के लिए समस्या सबसे ज्यादा है. लेकिन टीम के पास ऐसे 2 खिलाड़ी मौजूद हैं जो पंत की जगह ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: पिछले साल इन खिलाड़ियों का रहा दबदबा, इंडिया को बना सकते हैं चैंपियन!
डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर पंत की जगह एकदम फिट बैठते हैं. डेविड वॉर्नर को आईपीएल में कप्तानी का भी अनुभव है. हैदराबाद को ये खिलाड़ी विजेता भी बना चुका है. ऐसे में टीम डेविड वॉर्नर की तरफ रुख कर सकती है. डेविड वॉर्नर कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी शानदार करते हैं. देखने वाली बात है कि टीम की सोच क्या डेविड वॉर्नर के लिए जाती है या नहीं.
यह भी पढ़ें - पंत IPL 2023 खेलेंगे या नहीं, मिल गया सवाल का जवाब!
पृथ्वी शॉ
वॉर्नर के बाद बात आती है पृथ्वी शॉ की. पृथ्वी शॉ ने हालांकि अभी आईपीएल में कप्तानी तो नहीं की है पर घरेलू क्रिकेट में कप्तानी में हाथ अजमा चुके हैं. पृथ्वी शॉ पर भरोसा करके टीम भविष्य के लिए भी अपनी प्लानिंग पर काम कर सकती है. पृथ्वी शॉ टीम के लिए लंबे समय के लिए कप्तान रह सकते हैं. तो ये वो 2 खिलाड़ी हैं जिन्हें टीम पंत की जगह पर टीम की कमान दे सकती है.
दिल्ली कैपिटल्स की मौजूदा टीम: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मुकेश कुमार, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, प्रवीण दुबे और विक्की ओस्तवाल, रिली रोसो, मनीष पांडे, पृथ्वी शॉ, फिल साल्ट, रिपल पटेल, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्किया, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद.