Rishabh Pant Fitness Update : टीम इंडिया के स्टार विकेटकीप-बल्लेबाज ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. साल की शुरुआत में हुए भयंकर कार हादसे के बाद कई खबरें सामने आई थीं की पंत फिट होने के लिए कई सर्जरी से गुजरे हैं. मगर, अब बीसीसीआई के अधिकारी ने साफ कर दिया है कि ऐसा कुछ नहीं है और Rishabh Pant को किसी सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ी और वह तेजी से रिकवर हो रहे हैं. इस खबर के सामने आने के बाद से ही क्रिकेट के गलियारों में मानो खुशी की लहर दौड़ गई है और फैंस अब स्टार खिलाड़ी को जल्द से जल्द एक्शन में देखना चाहते हैं.
पंत की नहीं हुई कभी कोई सर्जरी
भयंकर कार हादसे में बुरी तरह चोटिल हुए Rishabh Pant पिछले 5 महीनों से एक्शन से दूर हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर, वह अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. पंत के हादसे के बाद से ही कई खबरें सामने आई थीं की उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा है. मगर, अब BCCI के एक अधिकारी ने एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा,
"मैं इस बात को साफ कर दूं कि पंत की कभी भी कई सर्जरी नहीं हुई, जैसी चारों तरफ अफवाहें थीं. उनकी हर 2 हफ्ते में चेकअप के लिए जाना पड़ता है. खुशी की बात यह है कि वह उम्मीद से ज्यादा तेजी से रिकवर कर रहे हैं. यह उनके लिए बड़ा बूस्ट है. इसका मतलब यह है कि वह उम्मीद किए जा रहे समय से पहले कमबैक कर सकते हैं."
ये भी पढ़ें : IPL 2023 MOST SIXES BY TEAMS : IPL 2023 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम बनी मुंबई, CSK भी टॉप-5 में शामिल
Rishabh Pant जल्द शुरू करेंगे ट्रेनिंग
Rishabh Pant ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह छड़ी को फेंककर बिना किसी सहारे चलते दिखे थे. अब आगे सूत्र ने बताया है कि पंत जल्द ही ट्रेनिंग शुरू करेंगे. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है की पंत जल्द ही एक्शन में लौटेंगे और घरेलू सरजमीं पर खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में मैदान पर उतर सकते हैं. सूत्र ने आगे बताया, "वह अब काफी अच्छी कंडिशन में नजर आ रहे हैं. वह अब बिना बैसाखी के काफी देर चल पा रहे हैं. उनके रिहैब प्रोसेस में अब ज्यादा फोकस स्ट्रेंथनिंग पर किया जा रहा है। वह जल्द की मैदान पर ट्रेनिंग करने वाले फेस में आ जाएंगे."