Advertisment

DC vs RR : खराब अंपायरिंग नहीं, बल्कि इस बात से हारे पंत!

Rishabh Pant vs Nitin Menon IPL 2022 : आईपीएल 2022 अब उस मुकाम पर पहुंच रहा है जहां से हर एक मैच जीतने के लिए टीमें अपनी जान लगा देंगी.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
rishabh pant is very upset from nitin menon umpire ipl 2022

rishabh pant is very upset from nitin menon umpire ipl 2022( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

Rishabh Pant vs Nitin Menon IPL 2022 : आईपीएल 2022 अब उस मुकाम पर पहुंच रहा है जहां से हर एक मैच जीतने के लिए टीमें अपनी जान लगा देंगी. बीते मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 222 रन का टारगेट दिल्ली कैपिटल्स के सामने रखा. जॉस बटलर की एक और शानदार शतक उनके बल्ले से निकलकर आई. बटलर ने 116 रन बनाए सिर्फ 65 गेंदों में. इसके बाद देवदत्त भी 54 रन बनाकर अपनी टीम को 222 जैसे पहाड़ वाले स्कोर पर पहुंचा दिया.

इसके बाद जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो टीम की शुरूआत  ज्यादा खास नहीं रही. डेविड वॉर्नर जल्दी आउट हो गए. पृथ्वी शॉ भी कुछ कमाल नहीं कर पाए. ऋषभ पंत एक बार फिर से अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए. लेकिन पॉवेल ने अपने शॉर्ट से आखिरी ओवर तक टीम की उम्मीद को बनाए रखा. पर कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स यह मुकाबला हार गई.

खराब अंपायरिंग, खराब बल्लेबाजी या फिर खराब गेंदबाजी आप इस सभी को दिल्ली कैपिटल्स की हार का कारण मान सकते हैं. लेकिन सबसे बड़ी बात सामने जो निकल कर आई है वह है ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी के दौरान मोमेंटम को तोड़ दिया. हुआ ये कि आखिरी ओवर में 36 रन चाहिए थे. पॉवेल स्ट्राइक पर थे और लगातार तीन छक्के लगा चुके थे. उम्मीद थी कि 3 छक्के और उनके बल्ले से आ जाएंगे. लेकिन ऋषभ पंत जिस तरीके से अंपायर पर भड़के, उसने मोमेंटम दिल्ली की टीम से छीन लिया और आगे आने वाली 3 गेंदों पर उस तरीके के हिट नहीं लग पाई जिसकी उम्मीद दिल्ली कैपिटल्स के फैंस कर रहे थे.

rr-vs-dc dc-vs-rr dc vs rr highlights no ball controversy dc vs rr no ball controversy
Advertisment
Advertisment