Advertisment

IPL 2025: पंत, अय्यर और केएल... जानें किन टीमों के बनने वाले हैं कप्तान, नीलामी से पहले हुआ क्लीयर!

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस बार कई बड़े भारतीय खिलाड़ी उतर रहे हैं, जिन्हें खरीदकर टीमें टीम की कप्तानी सौंपना चाहेंगी. इसमें पंत, अय्यर और केएल के नाम शामिल हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
SHREYAS IYER KL RAHUL RISHABH PANT

rishabh pant kl rahul and shreyas iyer will be captain of which team in IPL 2025

Advertisment

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में कई अनुभवी भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जो इसे और भी दिलचस्प बना रहा है. सभी की नजरें ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल पर होंगी, जो इस बार नीलामी में आ रहे हैं. हालांकि, मेगा ऑक्शन से पहले लगभग क्लीयर ही हो चुका है कि कौन सा खिलाड़ी अपकमिंग सीजन में कौन सी टीम में जाने वाला है और किसकी कप्तानी करने वाला है. तो आइए आपको इन तीनों ही खिलाड़ियों से जुड़ी रिपोर्ट्स के बारे में बताते हैं.

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में किसकी कप्तानी करेंगे खिलाड़ी

श्रेयस अय्यर

कोलकाता नाइट राइडर्स श्रेयस अय्यर को रिटेन करना चाहती थी, लेकिन खिलाड़ी की इच्छा का सम्मान करते हुए फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया. रिपोर्ट्स की मानें, तो श्रेयस अय्यर को उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स से अच्छा ऑफर मिला है. मोटी सैलरी के साथ उन्हें DC की कमान सौंपी जा सकती है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि IPL 2025 में अय्यर दिल्ली कैपिटल्स की नीली जर्सी में नजर आ सकते हैं.

ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स से ऋषभ पंत ने अपने रास्ते अलग कर लिए और IPL 2025 मेगा ऑक्शन में पहुंच गए. पंत को खरीदने वाली टीम को 3 फायदे होने वाले हैं. वह एक शानदार विकेटकीपर, विस्फोटक बल्लेबाज और कैप्टेंसी ऑप्शन हैं. खबरें हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स इस खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में खरीद सकती है. चूंकि, धोनी के बाद टीम को एक तेजतर्रार विकेटकीपर की जरूरत होगी, जिसकी कमी पंत पूरी कर सकते हैं.

केएल राहुल

जब से केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स से रिलीज होकर मेगा ऑक्शन में पहुंचे हैं, तभी से खबरें आ रही हैं कि वह अपकमिंग सीजन में RCB में जा सकते हैं. असल में, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने अपने कप्तान फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया है और उन्हें दिनेश कार्तिक के रिप्लेसमेंट के तौर पर एक अनुभवी विकेटकीपर की भी तलाश है.

ऐसे में फ्रेंचाइजी केएल राहुल को IPL 2025 मेगा ऑक्शन से खरीदकर टीम की कमान सौंप सकती है. राहुल एक अच्छे ओपनर, विकेटकीपर और कैप्टेंसी विकल्प होंगे.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR ने छोड़ा साथ, अब उसी खिलाड़ी ने शतक ठोककर रचा इतिहास, बढ़ा दी अपनी वैल्यू

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इन 2 भारतीय पेसर्स पर निशाना साधेगी गुजरात टायटंस, बातचीत हो गई शुरू!

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl kl-rahul indian premier league श्रेयस अय्यर Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 आईपीएल ऋषभ पंत
Advertisment
Advertisment
Advertisment