Rishabh Pant IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट का ऐलान कर दिया है. दिल्ली ने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है. बता दें कि पंत लंबे समय से Delhi Capitals का हिस्सा थे, लेकिन अब वो दूसरी बार आईपीएल के ऑक्शन में नजर आएंगे. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई टीमें पंत पर बड़ी बोली लगा सकती है.
DC और पंत की रिश्ते हो गई थी खराब
दिल्ली कैपिटल्स और ऋषभ पंत के बीच खराब रिश्ते की खबर पहले ही सामने आई थी. कुछ समय पहले पंत ने सोशल मीडिया पर ऑक्शन में जाने को लेकर एक ट्वीट भी किया था. हालांकि, तब से ही रिपोर्ट में सामने आ रही थी कि दिल्ली का मैनेजमेंट पंत से नाराज है और उन्हें रिटेन किया जा सकता है.
पंजाब किंग्स लगा सकती है बड़ी बोली
Rishabh Pant ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू साल 2016 में किया था. तब से वो DC का हिस्सा थे. साल 2021 में वो दिल्ली के कप्तान बने, लेकिन वो टीम को खिताब दिलाने में अब तक नाकाम रहे हैं. अब Rishabh Pant दूसरी बार आईपीएल के ऑक्शन में नजर आएंगे. उनपर CSK और PBKS जैसी टीमें बड़ा दांव लगा सकती है. पंजाब किंग्स को एक विकेटकीपर और कप्तान की जरूरत है. ऐसे में पंत उनके लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं. मजे की बात यह है कि दिल्ली के पूर्व कोच रिकी पोटिंग ने IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स ज्वाइन कर ली है.
दिल्ली कैपिटल्स रिटेंशन लिस्ट
कुलदीप यादव (13.25 करोड़), अक्षर पटेल (16.50 करोड़), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़), अभिषेक परोल (4 करोड़)
यह भी पढ़ें: IPL 2025: श्रेयस अय्यर की KKR से रिलीज होने की वजह कर देगी हैरान, ऑक्शन में DC लगाएगा बड़ा दांव
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर सभी को चौंकाया, 3 प्लेयर्स पर जताया भरोसा
यह भी पढ़ें: IPL 2025: सबसे चालाक निकली Punjab Kings, सिर्फ इतने खिलाड़ियों को रिटेन कर चौंकाया