IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को आयोजित किया गया था. ऑक्शन में सभी 10 टीमों ने 182 खिलाड़ियों पर 639 करोड़ से ज्यादा रकम खर्च किए. ऑक्शन में पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे तो श्रेयस अय्यर दूसरे नंबर पर रहे. आईए आपको बताते हैं कि आईपीएल 2025 के सबसे महंगे 6 खिलाड़ी कौन हैं.
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे. रिटेन न किए जाने के बाद वे ऑक्शन में उतरे थे. एलएसजी ने उन्हें 27 करोड़ में खरीदा. वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.
श्रेयस अय्यर
अपनी कप्तानी में केकेआर को IPL 2024 का खिताब जीताने वाले श्रेयस अय्यर रिटेन नहीं हुए थे. ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने अय्यर को 26.75 करोड़ में खरीदा. वे आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.
वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर को ऑक्शन में केकेआर ने 23.75 करोड़ में खरीद सभी को चौंका दिया. वेंकटेश आईपीएल इतिहास के चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. बता दें कि पिछले सीजन में केकेआर ने मिचेल स्टॉर्क को 24.75 करोड़ में खरीद लीग के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बन दिया था. अब वे तीसरे नंबर पर हैं.
हेनरिक क्लासेन
मेगा ऑक्शन से पहले एसआरएच ने साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. वे इस सीजन के चौथे सबसे मंहगे खिलाड़ी हैं.
विराट कोहली और निकोलस पूरन
मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने विराट कोहली को 21 करोड़ में रिटेन किया था. वे टीम के सबसे मंहगे और सीजन के 5 वें सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. संभव है कि विराट को आरसीबी अपना अगला कप्तान नियुक्त कर दे. वहीं एलएसजी ने निकोलस पूरन को 21 करोड़ में रिटेन किया था. पूरन विराट कोहली के साथ संयुक्त रुप से सीजन के 5 वें सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
ये भी पढे़ं- IPL 2025: विराट कोहली नहीं ये भारतीय बनेगा RCB का कप्तान! चैंपियन टीम का रह चुका है हिस्सा
ये भी पढ़ें- IPL 2025: पंजाब किंग्स में शामिल होते ही दहाड़ा ये खिलाड़ी, श्रीलंका के खिलाफ झटके 7 विकेट
ये भी पढ़ें- IPL 2025: ये 3 खूंखार विदेशी खिलाड़ी तीनों तबाही, अगले सीजन आरसीबी उठाएगी अपनी पहली ट्रॉफी!