Advertisment

IPL 2025: 27 करोड़ में बिकने वाले ऋषभ पंत के हाथ नहीं आएंगे पूरे पैसे, जानें सरकार को कितना देंगे टैक्स

IPL 2025: मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा गया है. इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. मगर, अब उन्हें भारी-भरकम टैक्स देना होगा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ऋषभ पंत आईपीएल सैलरी

IPL 2025

Advertisment

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत पर 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें खरीद लिया है. इसी के साथ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. लेकिन, अगर आपको लगता है कि ये पूरे 27 करोड़ पंत को मिलने वाले हैं, तो भ्रम दूर कर लीजिए, क्योंकि इस मोटी रकम से मोटा टैक्स काटा जाएगा. आइए आपको बताते हैं कि ऋषभ को कितना टैक्स भरना पड़ेगा.

कितने करोड़ कटेगा टैक्स?

आईपीएल ऑक्शन में भले ही ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये की रकम में खरीदा गया हो, लेकिन उनके हाथ आते-आते ये पैसे काफी कम होने वाले हैं. असल में भारत में सालाना 12 लाख रुपये से अधिक कमाने वालों को 30% टैक्स भरना पड़ता है.

अब रिपोर्ट्स की मानें, तो ऋषभ पंत की सैलरी से भी पहले 30% सरकार को टैक्स जाएगा और फिर बचा हुआ अमाउंट ही उन्हें मिलेगा. यानी 27 करोड़ में से 8 करोड़ 10 लाख रुपये टैक्स के कटेंगे और बचे हुए 18 करोड़ 90 लाख रुपये उन्हें मिलने की उम्मीद है. हालांकि, इसकी कोई ऑफिशियल अपडेट अब तक नहीं मिली है.

10% सैलरी जाती है बोर्ड के पास

खबरों की मानें, तो इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सैलरी से 10% पैसे उनके बोर्ड को जाते हैं. वहीं, विदेशी प्लेयर्स के बोर्ड को उनकी सैलरी का 20% मिलता है. इस हिसाब से पंत के हाथ आने वाली सैलरी में से 10% और कट जाएगा.

3 हिस्सों में मिलती है सैलरी?

 क्या आपको बता दें कि खिलाड़ियों को एक साथ पूरी रकम नहीं दी जाती है. जी हां, एक साथ ये पैसे ना देकर इसे 3 किस्तों में दिया जाता है. इसका स्ट्रक्चर कुछ इस तरह है:-

पहले मैच के 10 दिनों के अंदर 10% फीस दे दी जाती है.

सीजन के दौरान 60% फीस दी जाती है.

सीजन के अंत के खत्म होने के साथ ही 20% फीस दे दी जाती है.

ऋषभ पंत के आईपीएल आंकड़े

ऋषभ पंत आईपीएल के सबसे तूफानी विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. उनके रिकॉर्ड्स की बात करें, तो 111 मैचों में पंत ने 148.93 की स्ट्राइक रेट से 3284 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं. पंत आईपीएल में 75 कैच और 23 स्टंपिंग कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: Rishabh Pant: 'हम 9 सालों तक एक साथ...' रिश्ता टूटने पर इमोशनल पंत ने लिखी दिल की बात

cricket news in hindi IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi indian premier league Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 आईपीएल ऋषभ पंत
Advertisment
Advertisment
Advertisment