IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन का मंच तैयार हो चुका है. 24 और 25 नवंबर को नीलामी में खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. वहीं इस बार भारतीय टीम के 2 स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत और श्रेयर अय्यर की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, क्योंकि फैंस जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इन दोनों खिलाड़ियों में से किसपर सबसे ज्यादा बोली लगेगी. एक वक्त था, जब ये दोनों खिलाड़ियों ने एक ही टीम के साथ आईपीएल डेब्यू किया था. अब ये नीलामी में नजर आएंगे. चलिए बताते हैं कि ऋषभ और श्रेयस के अब तक के आईपीएल में आंकड़े कैसे रहे हैं. कौन ज्यादा धाकड़ बल्लेबाज है.
आईपीएल में ऋषभ पंत के कैसे रहे हैं आंकड़े
ऋषभ पंत की बात करें तो ऐसा माना जा रहा है कि IPL 2025 मेगा ऑक्शन के वो सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं. पंत ने 2016 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था. तब से वो DC का हिस्सा थे. अब दूसरी टीम में जाते हैं तो ये पहली बार होगा कि Rishabh Pant आईपीएल में टीम बदलेंगे. पंत ने अब तक आईपीएल के 111 मुकाबलों में 3284 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका औसत 35.31 और स्ट्राइक रेट 148.93 का रहा है.
आईपीएल में श्रेयस अय्यर के कैसे रहे हैं आंकड़े
श्रेयस अय्यर की बात करें तो उन्होंने भी अपना आईपीएल करियर Delhi Capitals के साथ ही शुरु किया था. इसके बाद वो केकेआर का हिस्सा बने. Shreyas Iyer की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने 2020 के फाइनल में जगह बनाई थी. इसके बाद अय्यर ने अपनी कप्तानी में आईपीएल 2024 में केकेआर को चैंपियन बनाया. अय्यर की आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब 116 मुकाबले में 3127 रन बना चुके हैं. उनका औसत 32.23 का और स्ट्राइक रेट 127.47 का रहा है. श्रेयस ने अब तक आईपीएल में कोई सेंचुरी तो नहीं लगाई है, लेकिन वे 21 अर्धशतक जरूर लगा चुके हैं.
मेगा ऑक्शन में कीमत में दिख सकता है अंतर
ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की ये आंकड़ों में ज्यादा अंतर नहीं है. ऐसे में आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में दोनों खिलाड़ियों की कीमत भी आप-पास हो सकती है. दोनों खिलाड़ियों के नाम मार्की प्लेयर्स की लिस्ट में रखा गया है. इसका मतलब यह है कि दोनों का नाम IPL 2025 नीलामी के पहले दिन यानी 24 नवंबर को पहले ही घंटे में आ जाएगा. देखना होगा कि श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत अगले साल के आईपीएल में किस टीम से खेलते हुए नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: अगले सीजन में रोहित के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकता है इंग्लैंंड का ये दिग्गज, ऑक्शन में MI करेगी हैरान