Advertisment

Rishabh Pant: 'हम 9 सालों तक एक साथ...' रिश्ता टूटने पर इमोशनल पंत ने लिखी दिल की बात

Rishabh Pant Emotional Post: ऑक्शन में रिकॉर्ड प्राइज पर बिकने वाले ऋषभ पंत अब आईपीएल 2025 में लखनऊ से खेलेंगे. उन्होंने दिल्ली के लिए इमोशनल पोस्ट किया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
delhi capitals emotional post after auction

delhi capitals emotional post after auction

Advertisment

Rishabh Pant Emotional Post: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए, जब लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें खरीदा. इसका मतलब है कि अब पंत LSG की ओर से खेलते दिखेंगे. अब पंत ने सोशल मीडिया पर दिल्ली कैपिटल्स को अलविदा कहते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने इस पोस्ट में क्या-क्या लिखा...

ऋषभ पंत हुए इमोशनल

दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज किया था. लेकिन, उन्होंने नीलामी के दौरान पूरी कोशिश की और RTM भी यूज कर पंत को वापस लेना चाहा. लेकिन, LSG ने 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर पंत को खरीद लिया. ऐसे में अब 9 साल बाद पंत की आईपीएल टीम बदल रही है. इस मौके पर वह काफी इमोशनल हुए. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी फीलिंग्स शेयर की हैं.

एक्स पर Rishabh Pant ने लिखा- 'दिल्ली कैपिटल्स के साथ सफर शानदार से कम नहीं रहा. मैदान के रोमांच से लेकर उसके बाहर के मजेदार पलों तक, मैंने वैसे ग्रो किया, जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. मैं यहां एक टीनएजर के रूप में आया था और हम पिछले 9 सालों में एक साथ बढ़े.'

'जिस एक चीज ने इस पूरे सफर को सबसे ज्यादा यादगार बनाया है, वह आप हैं, The fans… आपने मुझे गले लगाया, मेरा हौसला बढ़ाया और मेरी लाइफ के सबसे मुश्किल दौर में मेरे साथ खड़े रहे. जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मैं आपके प्यार और सपोर्ट को अपने दिल में रखता हूं. जब भी मैं मैदान पर उतरूंगा तो आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार रहूंगा. मेरा परिवार बनने और इस सफर को इतना खास बनाने के लिए आपका शुक्रिया.'

43 मैचों में की दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी

दिल्ली कैपिटल्स ने 2021 में ऋषभ पंत को टीम की कप्तानी सौंपी थी. पंत ने 43 मैचों में दिल्ली की कप्तानी की, जिसमें से 23 मैच जिताए और 19 में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह दिल्ली के लिए कप्तानी करते हुए उनका विनिंग प्रतिशत 54.65 का रहा.

लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करेंगे अब पंत

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा है. ऐसे में ये तय हो गया है कि अगले सीजन में ऋषभ लखनऊ की कप्तानी करने वाले हैं. अब बस इसकी आधिकारिक घोषणा का फैंस इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR ने वेंकटेश अय्यर को खरीदने के लिए क्यों खर्च किए 23.75 करोड़? फ्रेंचाइजी ने बताई पूरी प्लानिंग

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league rishabh pant post viral rishabh pant post Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 ऋषभ पंत आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन
Advertisment
Advertisment
Advertisment