IPL 2025 में रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर करेंगे बड़ा कारनामा, सिर्फ विराट कोहली ही ऐसा कर सके हैं

IPL 2025: आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं. रोहित और वॉर्नर जिस क्लब में शामिल होंगे उसमें पहले से सिर्फ विराट कोहली ही हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit Sharma- David Warner

Rohit Sharma- David Warner IPL 2025 (Image- Social Media)

Advertisment

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कई नए रिकॉर्ड बनेंगे और कई पुराने रिकॉर्ड टूटेंगे. मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और एसआरएच और डीसी की कप्तानी कर चुके डेविड वॉर्नर भी एक बड़े रिकॉर्ड के करीब हैं. दोनों दिग्गज जिस रिकॉर्ड के करीब उसे अबतक विराट कोहली ही हासिल कर सके हैं. 

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं. अबतक 257 मैचों की 252 पारियों में 2 शतक और 43 अर्धशतक लगाते हुए रोहित ने कुल 6628 रन बनाए हैं और लीग के तीसरे टॉप स्कोरर हैं. उन्हें मुंबई इंडियंस ने रिटेन कर लिया है. अगर अगले सीजन में वे 372 रन और बना लेते हैं तो लीग के इतिहास में विराट के बाद 7000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे.

डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर आईपीएल इतिहास के चौथे सबसे सफल बल्लेबाज हैं. 2009 से लेकर 2024 तक वे 184 मैचों की इतनी पारियों में 4 शतक और 62 अर्धशतक लगाते हुए 6565 रन बना चुके हैं. अगर वे अगले सीजन 435 रन बना लेते हैं तो 7000 रन लीग में बनाने वाले पहले विदेशी बन जाएंगे. वहीं विराट के बाद ओवर ऑल दूसरे बल्लेबाज भी बन सकते हैं. देखना होगा 7000 रन का आँकड़ा वो पहले छूते हैं या रोहित.  वॉर्नर को फिलहाल ऑक्शन में नई टीम की तलाश है.

टॉप पर विराट

विराट कोहली आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. 2008 से 2024 तक आरसीबी के लिए खेले 252 मैचों की 244 पारियों में विराट ने 8 शतक और 55 अर्धशतक लगाते हुए कुल 8004 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर नाबाद 113 है. फिलहाल दूसरे नंबर पर 6769 रन के साथ शिखर धवन हैं. धवन ने IPL और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को हाल ही में अलविदा कहा है.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: मेगा ऑक्शन में शामिल नहीं ये 3 खिलाड़ी, अगर होते तो हर एक की कीमत जाती 20 करोड़ के पार

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: CSK में रैना और रायडू की कमी पूरी करेगा ये बल्लेबाज, ऑक्शन जमकर पैसा बरसाएगी धोनी की टीम

ये भी पढ़ें-  Virender Sehwag: 34 चौके, 2 छक्के, वीरेंद्र सहवाग के बेटे ने मचाई तबाही, सिर्फ इतनी गेंदों पर ठोका दोहरा शतक

Virat Kohli Rohit Sharma IPL 2025 ipl-news-in-hindi david-warner
Advertisment
Advertisment
Advertisment