Advertisment

Rohit Sharma के नाम दर्ज हुआ IPL का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, धोनी-कोहली के इस खास क्लब में हुए शामिल

Rohit Sharma: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे मैच में रोहित शर्मा शर्मा ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है और विराट कोहली और एमएस धोनी की एक खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma IPL Records

Sachin Tendulkar, Rohit Sharma( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

SRH vs MI Rohit Sharma: आईपीएल 2024 का 8वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीमों के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. रोहित शर्मा ने इस मैच का हिस्सा बनते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित शर्मा ने एक ऐसे क्लब में जगह बनाई है जिसमें विराट कोहली और एमएस धोनी का नाम शामिल है. चलिए जानते हैं कि रोहित ने क्या कीर्तिमान बनाया है.

रोहित ने अपने नाम दर्ज किया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

रोहित शर्मा आईपीएल में साल 2011 से मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. अब वह Mumbai Indians के लिए 200 मैच खेल रहे हैं. इसी के साथ वह आईपीएल में एक टीम के लिए 200 मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले ये कारनामा विराट कोहली और एमएस धोनी ने किया था. Virat Kohli ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने के लिए 200 मैच खेल चुके हैं. वहीं, एमएस धोनी भी चेन्नई सुपर किंग्स 200 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं.

आईपीएल में एक टीम के लिए 200 मैच खेलने वाले खिलाड़ी

239 मैच - आरसीबी के लिए विराट कोहली

222 मैच - सीएसके के लिए एमएस धोनी
200 मैच - मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी 

रोहित शर्मा - 200 मैच 
कीरोन पोलार्ड - 189 मैच 
हरभजन सिंह - 136 मैच 
लसिथ मलिंगा - 122 मैच 
जसप्रीत बुमराह - 121 मैच 

Mumbai Indians के लिए रोहित शर्मा का प्रदर्शन 

रोहित शर्मा पहला सीजन यानी साल 2008 से आईपीएल का हिस्सा हैं. उन्होंने अभी तक आईपीएल के 243 मैचों में कुल 6211 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 42 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 130.05 का रहा है. वह आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स की तरफ से भी खेल चुके हैं. IPL 2009 में उन्होंने डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खिताब भी जीता था. इसके बाद रोहित ने आईपीएल 2013 से लेकर 2023 तक मुंबई इंडियंस की कमान संभाली थी. इस दौरान उन्होंने मुंबई इंडियंस को 5 बार चैंपियन बनाया था. रोहित ने मुंबई इंडियंस को साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल की ट्रॉफी जिताई थी.

Rohit Sharma mumbai-indians sunrisers-hyderabad IPL 2024 SRH vs MI most matches played for mumbai indians Rohit Sharma 200th match for MI Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians SRH vs MI live score
Advertisment
Advertisment