Mumbai Indians captain in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. सभी टीमें खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट बना रही है. मुंबई इंडियंस एक ऐसी टीम है जिसे रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट के साथ ही ये भी डिसाइड करना है कि अगले सीजन में कप्तान कौन होगा. पिछले सीजन कप्तान बनाए गए हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर तलवार लटक चुकी है.
हार्दिक के साथ सूर्या भी रेस से बाहर
मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर 2024 में हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया था. टीम का प्रदर्शन पिछले सीजन बेहद खराब रहा था और टीम आखिरी नंबर पर रही थी. अब हार्दिक के पास टी 20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी भी नहीं है. ऐसे में पूरी संभावना है कि मुंबई बतौर कप्तान हार्दिक के साथ अगले सीजन में नहीं जाएगी. माना जा रहा था कि टी 20 फॉर्मेट में भारत के नए कप्तान बने सूर्यकुमार यादव को मुंबई कप्तान बना सकती है लेकिन अब सूर्या का नाम भी कप्तानी के रेस में नहीं है.
ये खिलाड़ी हो सकता है अगला कप्तान
रिपोर्टों के मुताबिक मुंबई इंडियंस अगले सीजन से पहले ही एक बार फिर से रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंप सकती है. रोहित शर्मा के बारे में ये खबर आई थी कि वे आईपीएल 2025 में मुंबई का साथ छोड़ सकते हैं. जिस तरह की फॉर्म में रोहित हैं और जो उनका प्रभाव खिलाड़ियों और फैंस पर है उसे देखते हुए शायद ही मुंबई उन्हें आसानी से जाने देगी. ऐसे में उन्हें कप्तान बनाकर टीम अपने साथ रोक सकती है. उन्हें रोकने का ये एकमात्र उपाय है.
ये है बड़ी वजह
रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस अपने साथ रोकना चाहती है इसकी कई बड़ी वजहे हैं. पहला, रोहित अपनी कप्तानी में मुंबई को 5 बार खिताब दिला चुके हैं. दूसरा, बतौर कप्तान रोहित का आज भी कोई विकल्प नहीं है. तीसरा, रोहित आज भी इस फॉर्मेट के खतरनारक बल्लेबाजों में से एक हैं और अकेले दम मैच जीताने की क्षमता रखते हैं.
आखिर में सबसे बड़ी वजह रोहित की फैन फॉलोइंग है जो उन्हीं की वजह से मुंबई इंडिया का सपोर्ट करती है. रोहित अगर दूसरी टीम की तरफ जाते हैं तो ये फैंस भी उधर शिफ्ट होंगे जो टीम के लिए सबसे बड़ा झटका होगा. इसलिए एमआई किसी भी तरह रोहित को रोकना चाहेगी. हिटमैन अभी भी 2 से 3 सीजन खेल सकते हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: क्रिस गेल का रिप्लेसमेंट ढूंढ रही है RCB, जिसके नाम से थरथर कांपते हैं गेंदबाज उस बल्लेबाज पर है टीम की नजर
ये भी पढ़ें- Sikandar Raza: सिकंदर रजा नहीं T20I का सबसे तेज शतक है इस गुमनाम खिलाड़ी के नाम