आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी फ्रेंचाइजी को पांच बार चैंपियन बनाया है. मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है. एमआई को सफल टीम में बनाने में रोहित शर्मा का अहम योगदान है. हिटमैन की ही कप्तानी में पांचों बार चैंपियन बनी है. इन सब बातों को आज हम आपको इसलिए बता रहे हैं, क्योंकि हिटमैन का मुंबई इंडियंस के साथ 12 साल का सफर पूरा हो गया है. इस मौके पर उन्होंने मन की बात बताई है. आइए जानते हैं कि इस मौके पर उन्होंने क्या कहा है.
हिटमैन रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के साथ 12 साल का सफर पूरा करने पर अपने मन की कुछ बातें कही हैं. उन्होंने कहा कि मैं विश्वास नहीं कर सकता कि मुंबई इंडियंस में 12 साल हो गए हैं. यह मेरे लिए एक बेहद रोमांचक और भावनात्मक यात्रा रही है. हमने दिग्गजों और युवाओं के साथ मिलकर बहुत कुछ हासिल किया है. रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को इतनी उंचाई तक पहुंचाया है, जिसकी कल्पना फ्रेंचाइजी ने भी नहीं की होगी. क्योंकि उनकी ही कप्तानी में एमआई पांचों बार चैंपियन बनी है.
रोहित शर्मा के 12 साल का सफल पूरा होने पर मुंबई इंडियंस ने भी सोशल मीडिया पर बड़ी बात कही है. मुंबई इंडियंस ट्वीट कर कहा कि रोहित का सफर मुंबई इंडियंस के साथ अनुकरणीय से कम नहीं है. मुंबई ने आगे कहा कि सबसे सफल और सम्मानित आईपीएल कप्तान के12 साल का जश्न.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक पाएगा! वजह आई सामने
रोहित की कप्तानी में मुंबई ने हासिल किया बड़ा मुकाम
रोहित शर्मा के आईपीएल सफर पर नजर डालें तो उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के साथ शुरुआत की थी. आईपीएल के चौथे सीजन यानि का आईपीएल 2011 में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के साथ आज के ही दिन जुड़े थे. तब से लेकर अब तक वह इसी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हैं. इस दौरान उन्होंने एमआई को पांच बार चैंपियन बनाया. उन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई को 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 का खिताब दिलाया. इतना ही नहीं बतौर कप्तान वह सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में दूसरे पायदान पर हैं. रोहित शर्मा ने आईपीएल के अब तक 143 मैचों में कप्तानी की है. जिसमें उन्होंने अपनी टीम को 81 मैचों में जीत दिलाई है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: इस खिलाड़ी की फॉर्म से झूमी मुंबई इंडियंस! ठोकेगी चैंपियन बनने की दावेदारी
ऐसी रही है हिटमैन की बल्लेबाजी
बतौर बल्लेबाज रोहित शर्मा के आईपीएल सफर पर नजर डालें तो उन्होंने 227 मुकाबले खेले हैं. 222 पारियों में उनके नाम 30.30 की औसत से 5879 रन दर्ज है. आईपीएल में उनके बल्ले से एक शतक और 40 अर्धशतक निकला है. आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर की बात करें तो उनका नाबाद 109 रन सर्वाधिक रहा है.