Rohit Sharma : मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. हैदराबाद के साथ खेले गए मैच को मुंबई ने 7 विकेट से जीत लिया. लेकिन, इसके बावजूद रोहित का एक इमोशनल वीडियो सामने आया है. इसमें हिटमैन को अपने आंसू पोंछते भी देखा जा सकता है. लेकिन, अब फैंस इस बात को जानने के लिए काफी परेशान हैं कि आखिर वह रो क्यों रहे थे? इसके पीछे की वजह क्या थी...
खराब फॉर्म हो सकती है वजह
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा ने 5 गेंदें खेलीं और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. इस सीजन की शुरुआत रोहित के लिए अच्छी हुई थी, लेकिन फिर उन्होंने लय खो दी. पहली 7 पारियों में हिटमैन ने 297 रन बनाए, जिसमें चेन्नई के खिलाफ घरेलू मैदान पर नाबाद 105 रन शामिल थे. इसके बाद पिछले 5 मैचों में वह सिर्फ 34 रन ही जोड़ पाए. पिछली 5 पारियों में रोहित का सबसे बड़ा स्कोर 11 रनों का रहा है.
ये सिर्फ MI के लिए नहीं बल्कि टीम इंडिया के लिए भी बहुत बुरी खबर है. चूंकि, 5 जून से भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेना है. यदि रोहित जल्द ही फॉर्म में नहीं आए, तो मुश्किल हो सकती है. ऐसे में संभव है कि रोहित घरेलू मैदान पर खुद से निराश होकर इमोशनल हो गए होंगे.
मुंबई इंडियंस ने छीन ली कप्तानी
आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस ने बड़ा फैसला लिया था. उन्होंने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंप दी. हालांकि, फ्रेंचाइजी की तरफ से इसे क्रिकेटिंग फैसला बताया गया. मगर, ये जगजाहिर है कि मुंबई इंडियंस के खेमे में सब कुछ ठीक नहीं है. कई दिग्गजों ने तो टीम के 2 गुटों में बटे होने की बात भी कही है. अब एक ये कारण भी संभव है, जिसके चलते रोहित सोमवार को ड्रेसिंग रूम में भावुक हुए हो. वैसे तो वह शुरुआत से ही कप्तान नहीं हैं, लेकिन घरेलू मैदान पर, जहां उन्होंने लंबे वक्त तक मुंबई इंडियंस की कप्तानी की और 5 ट्रॉफी जिताईं. शायद पुराने दिन याद करके उनके आंसू छलक गए हो.
ये भी पढ़ें : Rohit Sharma : वानखेड़े स्टेडियम में रोने लगे रोहित शर्मा, ड्रेसिंग रूम से लीक हुआ वीडियो
Source : Sports Desk