Rohit Sharma Emotional Video : मुंबई इंडियंस ने सोमवार को आईपीएल 2024 में अपनी चौथी जीत दर्ज की. वानखेडे़ स्टेडियम में मुंबई ने सनराइजर्स हैदराबाद को7 विकेट से हराकर ये कारनामा किया. लेकिन, इस जीत के बाद से सोशल मीडिया पर पूर्व MI कैप्टन रोहित शर्मा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोते हुए नजर आ रहे हैं. उनका ये वीडियो देख फैंस का दिल बैठ गया, क्योंकि इसमें हिटमैन टूटे हुए नजर आए.
ड्रेसिंग रूम में रोने लगे Rohit Sharma
सोमवार की रात मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में मुंबई को जीत मिली, लेकिन रोहित शर्मा सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. इस सीजन की शुरुआत रोहित के लिए अच्छी हुई थी, लेकिन फिर उन्होंने लय खो दी. पहली 7 पारियों में हिटमैन ने 297 रन बनाए, जिसमें चेन्नई के खिलाफ घरेलू मैदान पर नाबाद 105 रन शामिल थे. लेकिन, इसके बाद पिछले 5 मैचों में वह सिर्फ 34 रन ही जोड़ पाए. हैदराबाद के खिलाफ भी वह सस्ते में आउट हो गए. स्क्वायर के ऊपर से फ्लिक करना चाहते थे, लेकिन शॉट खेलने में जल्दबाजी की और गेंद आसमान में ऊंची चली गई और कीपिंग कर रहे क्लासेन ने आसानी से उसे लपक लिया.
Rohit Sharma crying in the dressing room. pic.twitter.com/GRU5uF3fpc
— Gaurav (@Melbourne__82) May 6, 2024
वायरल हो रही रोहित की रोने वाली फोटो
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मुंबई को जीत मिली, लेकिन इस मैच के बाद रोहित शर्मा टूट गए. ड्रेसिंग रूम से ऐसी फोटोज और वीडियोज वायरल हुईं, जिसमें हिटमैन को आंसू पोंछते और रोते देखा गया. इन फोटोज पर फैंस की अलग-अलग तरह के रिएक्शंस सामने आ रहे हैं. जहां, कई फैंस हिटमैन के लिए दुखी दिख रहे हैं, वहीं रोहित हेटर्स भी काफी कमेंट कर रहे हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले 5 मैचों में रोहित के बल्ले से 20 रन की पारी भी नहीं आई. ये बिलकुल भी अच्छे संकेत नहीं हैं, क्योंकि भारतीय टीम को आईपीएल 2024 के खत्म होते ही यूएसए के लिए निकलना है, जहां टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है.
ये भी पढ़ें : MI vs SRH : पापा को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे जूनियर बुमराह, बेटे अंगद की पहली फोटो हुई वायरल
Source : Sports Desk