इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) जिसको क्रिकेट का महा त्यौहार कहा जाता है उसकी शुरुआत लगभग 15 दिन पहले ही हो चुकी है लेकिन पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अपने अभी तक खेले गए इस सीजन में पांचों मुकाबले हार चुकी है. मुंबई की हार के सभी फैंस का दिल टूट गया है. कल के मुकाबले में मुंबई इंडियंस को पंजाब किंग्स ने 12 रनों से हरा दिया. इस हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान को जुर्माना भरना पड़ रहा है. आपको बता दें सिर्फ कप्तान Rohit Sharma को ही नहीं बल्कि टीम के अन्य खिलाड़ियों को भी जुर्माना भरना पड़ेगा.
बात यह है कि स्लो ओवर रेट के लिए रोहित शर्मा पर फ्रैंचाइजी ने 24 लाख रूपए का जुर्माना लगाया है और बाकी खिलाड़ियों पर 6 लाख रूपए का जुर्माना लगा है. या फिर खिलाड़ी की फीस का 25% हर खिलाड़ी को भरना होगा. मुंबई इंडियंस की इस हार के बाद से मुंबई इंडियंस फैंस का दिल टूट चुका है. जो उम्मीदें मुंबई इंडियंस से लगाई गई थी उन उम्मीदों पर मुंबई इंडियंस ने पानी फेर दिया है.
यह भी पढ़ें : मैच में दौरान इस खिलाड़ी का फूटा गुस्सा, कमेंटेटर्स भी हुए नाराज
मुंबई इंडियंस को इस आईपीएल सीजन में बने रहने के लिए अब बचे हुए नौ मुकाबलों में से आंठ मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे. आईपीएल सीजन 15 में मुंबई इंडियंस ही अकेली एक ऐसी टीम है जिसने अभी तक कोई भी मुकाबला नहीं जीता है.