Rohit Mumbai Indians IPL 2023 : इस समय विश्व कप 2022 (T20 World Cup) चल रहा है और पूरे क्रिकेट के फैंस इस में डूबे हुए हैं. वर्ल्ड कप 2022 के बाद भारत में शुरू हो जाएगा त्यौहार यानी आईपीएल 2023 (IPL 2023). बीसीसीआई पहले ही बोल चुका है कि सभी टीमों को 15 नवंबर तक अपने रिलीज के खिलाड़ियों की लिस्ट देनी है. इसके बाद मिनी ऑक्शन होना है और फिर सभी टीमों की प्लानिंग तेज हो जाएगी आईपीएल 2023 की ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए. आज हम आपको आईपीएल के सबसे सफल टीम यानी मुंबई इंडियंस के प्लान के बारे में बताते हैं, अगर उन्होंने ऐसा कर दिया तो फिर से अपनी बादशाहत को कायम कर सकते हैं.
मुंबई इंडियंस है सबसे सफल
जैसा आप जानते हैं कि मुंबई इंडियंस सबसे ज्यादा बार आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने 5 बार आईपीएल अपने नाम किया है. लेकिन पिछले दो सीजनों से टीम उस तरीके से नहीं खेल पा रही है जिस तरीके से मुंबई इंडियंस का नाम है. यह तो तब जब पिछले सीजन के ज्यादातर मैच मुंबई के ही ग्राउंड पर हुए हैं. उसमें भी ये टीम आगे निकलकर नहीं आ पाई.
ये है प्लान
प्लान के बारे में बात करें तो रोहित शर्मा को अपनी ओपनिंग जोड़ी और बुमराह के साथी के तौर पर किसी एक तेज गेंदबाज को लाना होगा. अगर ऐसा हो गया तो समझो मुंबई के बल्ले बल्ले. पिछले सीजनों में आमतौर पर देखा गया है कि रोहित शर्मा या तो खुद या उनके ओपनर उस तरीके की ओपनिंग नहीं कर पाते हैं, जिस तरीके की टीम को चाहिए होती है. ऐसे में टीम के ऊपर दबाव आ जाता है.
गेंदबाजी में करना होगा बदलाव
वही बात अगर गेंदबाजी की करें तो जसप्रीत बुमराह के साथ एक और तेज गेंदबाज चाहिए होगा जो दूसरे छोर से दबाव बनाने का काम करे. कई मौकों पर देखा गया कि बड़ा स्कोर होने के बाद भी टीम डिफेंड नहीं कर पाई है. अगर ये 2 कमियां मुंबई इंडियंस दूर कर ले तो फिर से अपनी बादशाहत आईपीएल के इतिहास में बना लेगी.
HIGHLIGHTS
- मुंबई इंडियंस है IPL की सबसे सफल टीम
- 2 सीजन से हो रही है फ्लॉप
- रोहित को बनानी होगी नई प्लानिंग
Source : Shubham Upadhyay