Rohit Sharma on INDvsWI: रोहित शर्मा ने विराट कोहली की कप्तानी का दौर खत्म होने और अपनी पूर्णकालिक कप्तान के रूप में पारी शुरू होने पर जो बात कही वह हर ओर चर्चा में है. रविवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है. इस सीरीज के शुरू होने से पहले शनिवार को रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में तमाम सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि विराट कोहली का वनडे करियर शानदार है. विराट कोहली की कप्तानी में भारत जिस अंदाज को अपनाता था, अभी भी उसी तरीके को जारी रखेगा.
इसे भी पढ़ेंः IPL 2022 Mega Auction: ये काम नहीं किया तो मेगा ऑक्शन में बोली नहीं लगा पाएंगी टीमें
रोहित शर्मा ने कहा कि अगर मैं गलत नहीं हूं तो हमने करीब 70 प्रतिशत मैच जीते हैं. अब मैं आया हूं तो इसका मतलब ये नहीं है कि मैं सारी चीजें बदल दूंगा. हमें ज्यादा बदलाव की जरूरत नहीं है. कुछ मौकों पर ऐसी स्थिति आएगी, जहां हमें अपना गेम बदलना होगा. बता दें कि अब रोहित शर्मा को पूर्णतया वनडे और टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी दी गई है. 6 फरवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू हो रही है. पहले तीन वनडे मैच खेले जाएंगे, इसके बाद तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे.