IPL 2023 Rohit Sharma : आईपीएल 2023 चंद दिनों में शुरु होने जा रहा है. 31 मार्च से पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस साल विश्व कप 2023 भी होना है. ऐसे में टीम के बड़े प्लेयर्स को अपनी फिटनेस का ध्यान रखना होगा. क्योंकि पिछले कई साल देखा गया है कि खराब फिटनेस की वजह से आईसीसी जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारत पिछे रह जा रहा है. चाहे हम बात दीपक चाहर की करें या फिर जडेजा की. कई बड़े मौकों पर टीम ने अपने अहम प्लेयर्स को याद किया है. इसी सवाल को लेकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी बात रखी है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd ODI: बीच मैच में कुत्ता पकड़ते नजर आए जडेजा, हार्दिक लेट गए, रोहित की छूटी हंसी, Video
चोटों को लेकर कप्तान का ये कहना
दरअसल कप्तान से ये सवाल पूछा गया कि आईपीएल के बढ़ते वर्क प्रेशर को खिलाड़ी कैसे मेनेज करेंगे. तो कप्तान का कहना है कि ये सभी आईपीएल की टीमों पर निर्भर करता है कि कैसे वो अपने खिलाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं. जब से टी20 क्रिकेट शुरू हुआ है तभी से काम का प्रेशर खिलाड़ियों पर बढ़ गया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: तो अब इस नाम से बुलाए जाएंगे कायरन पोलार्ड, मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों का दी सलाह
इस साल है विश्व कप 2023
इस सवाल का जबाव भी इसलिए जरुरी हो जाता है क्योंकि इस साल विश्व कप 2023 है. आईपीएल की वजह से कई मौकों पर देखा गया है कि बड़े खिलाड़ी बड़े मौकों पर चोटिल हो जाते हैं. और उसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ता है. इसलिए टीम के हर प्लेयर्स को अपनी फिटनेस का ध्यान रखना ही होगा. वैसे भी इस समय टीम पंत के साथ बुमराह के बिना ही क्रिकेट खेल रही है. साथ में ये खिलाड़ी अपनी आईपीएल टीमों से भी बाहर चल रहे हैं.