Advertisment

'अब फिर मैं कप्तान हूं....', मुंबई की कप्तानी जाने पर पहली बार सामने आया रोहित शर्मा का बयान

Rohit Sharma On Mumbai Indians Captaincy : आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया. इसपर अब पहली बार हिटमैन का बयान सामने आया है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Rohit Sharma Ajit Agarkar

Rohit Sharma On Mumbai Indians Captaincy( Photo Credit : Social Media)

Rohit Sharma On Mumbai Indians Captaincy : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई टीम के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. गुरुवार को कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने चुनी गई टीम पर प्रेस कॉन्फ्रेंस अटैंड की, जहां उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए. इसी दौरान रोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी जाने पर प्रतिक्रिया दी. इससे पहले रोहित ने कभी भी इस टॉपिक पर बात नहीं की थी...

Advertisment

रोहित शर्मा ने क्या कहा?

आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल किया और हार्दिक को ही नया कप्तान बना दिया. नतीजन, इस सीजन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में रोहित मुंबई के लिए खेल रहे हैं. लाखों फैंस को मुंबई का ये फैसला बिलकुल रास नहीं आया, लेकिन अब खुद हिटमैन ने इस मुद्दे पर अपनी राय रख दी है. रोहित ने मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा, 

''पहले मैं कप्तान था. फिर कप्तान नहीं रहा, अब फिर मैं कप्तान हूं. यह लाइफ का हिस्सा है. आपकी जिंदगी में आपके हिसाब से सब कुछ नहीं होता है. मेरे लिए यह एक शानदार अनुभव है. मैंने अपने करियर में कई खिलाड़ियों की कप्तानी में खेला है. इसमें कुछ नया नहीं है. आपको एक खिलाड़ी के रूप में अपनी टीम के लिए खेलना चाहिए. मैंने पिछले एक महीने में ऐसा ही करने की कोशिश की है.''

मुंबई को 5 ट्रॉफी जिता चुके हैं हिटमैन

मुंबई इंडियंस को आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी बनाने का काम रोहित शर्मा ने किया है. 2013 से मुंबई की कप्तानी कर रहे रोहित ने 5 बार टीम को चैंपियन बनाया. नतीजन, आज चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा मुंबई ही ऐसी टीम है, जिसने 5 आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं. लेकिन, मुंबई ने बड़ा फैसला लेते हुए रोहित को कप्तानी से हटा दिया है. इसके बाद इस सीजन अब मुंबई का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल दिख रहा है. अब तक खेले गए 10 मैचों में से सिर्फ 3 जीते हैं और 7 मैचों में हार का सामना किया है. 

ये भी पढ़ें : Cheerleader Salary In IPL : एक मैच में इतना कमाती हैं चीयरलीडर्स, जानें आपकी फेवरेट टीम देती है कितने पैसे

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 लोकसभा चुनाव 2024 IPL 2024 टी20 वर्ल्ड कप mumbai-indians cricket news in hindi sports news in hindi Rohit Sharma hardik pandya rohit sharma captaincy Rohit Sharma On Mumbai Indians Captaincy रोहित शर्मा
Advertisment
Advertisment