Advertisment

IPL 2025: केएल राहुल को रिलीज करेगी तो LSG का अगला कप्तान कौन होगा? ये तीन नाम रेस में

IPL 2025: खबरों के मुताबिक एलएसजी केएल राहुल को रिटेन नहीं करेगी. ऐसे में टीम का अगला कप्तान कौन होगा. इस पर फैंस की नजरें हैं. एलएसजी के अगले कप्तान के लिए 3 नाम चर्चा में हैं. आईए जानते हैं ये कौन कौन हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
 KL Rahul

KL Rahul (Image- Social Media)

Advertisment

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए सभी फ्रेंचाइजी को 31 तारीख तक सभी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है. रिपोर्टों के मुताबिक एलएसजी केएल राहुल को रिटेन नहीं करेगी. राहुल का पिछले सीजन बतौर खिलाड़ी और कप्तान बेहद खराब प्रदर्शन रहा था. टीम के ऑनर संजीव गोयनका के साथ भी उनकी झड़प हो गई थी. इसलिए राहुल का रिलीज होना लगभग तय है. आईए देखते हैं कि राहुल के रिलीज होने की स्थिति में एलएसजी के अगले कप्तान की रेस में कौन से नाम आगे चल रहे हैं. 

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ सकते हैं. एलएसजी की मैनेजमेंट ने भी कहा था कि अगर रोहित नीलामी में आते हैं तो  उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहेंगी. मुंबई इंडियंस को 5 खिताब जीता चुके रोहित के नीलामी में आने की पूरी संभावना है. ऐसे में रोहित बतौर कप्तान एलएसजी का टारगेट हो सकते हैं. रोहित शर्मा एक बेहतरीन कप्तान और सलामी बल्लेबाज ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट का वो नाम हैं जिनकी वजह से फैंस स्टेडियम में मैच देखने जाते हैं या फिर टीवी से चिपके रहते हैं. ऐसे रोहित शर्मा को एलएसजी अपने साथ जोड़ने में सफल रही तो टीम की ब्रांड वैल्यू भी काफी बढ़ जाएगी.

सूर्यकुमार यादव 

सूर्यकुमार यादव भारतीय टी 20 टीम के कप्तान हैं. बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. मूल रुप से सूर्या उत्तरप्रदेश से संबंध रखते हैं. ऐसे में वे भी कप्तानी के लिए एलएसजी के रडार पर होंगे. सूर्यकुमार यादव अगर टीम से जुड़ते हैं तो उनकी लोकप्रियता और तूफानी बल्लेबाजी का लाभ टीम को मिलेगा और टीम की ब्रांड वैल्यू बढ़ेगी

निकोलस पूरन 

एलएसजी की कप्तानी के लिए निकोलस पूरन का नाम भी चल रहा है. पूरन एलएसजी का हिस्सा हैं. उनकी रिटेंशन तय है. ऐसे में अगर एलएसजी कोई बड़ा चेहरा नीलामी में नहीं खरीद पाती तो पूरन को अगला कप्तान बनाया जा सकता है. निकोलस पूरन ने 2023 में एलेसजी जॉइन किया था. तब एलएसजी ने उन्हें 16 करोड़ में खरीदा था. वे वेस्टइंडीज की कप्तानी कर चुके हैं.

ये भी पढे़ं-  Mohammed Shami: मोहम्मद शमी आखिर माफी क्यों मांग रहे हैं? जानें पूरा मामला

ये भी पढे़ं-  IPL 2025: बल्ले से खतरनाक तो गेंद से घातक, ऑक्शन में इन 3 विदेशी ऑलराउंडर्स पर दिल्ली कैपिटल्स की होगी नजर

यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB को बनाएंगे चैंपियन DC के ये 2 धुरंधर, ऑक्शन में किसी भी हद तक जाएगी टीम

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli: विराट कोहली हैं मजाकिया, मजेदार मिम्स और जोक शेयर करते हैं, दिग्गज क्रिकेटर का खुलासा

Rohit Sharma IPL 2025 kl-rahul nicholas pooran SURYAKUMAR YADAV LSG
Advertisment
Advertisment
Advertisment