IPL: जब आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी की बात होती है, तो मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का नाम आता है. मुंबई और चेन्नई दोनों ने ही 5-5 आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं. जहां, मुंबई को 5 बार रोहित शर्मा ने चैंपियन बनाया, वहीं चेन्नई को एमएस धोनी ने 5 बार खिताबी जीत दिलाई. लेकिन, क्या आपको पता है इन दोनों में से कैप्टेंसी रिकॉर्ड्स किसके बेहतर हैं? आइए आपको आंकड़ों के जरिए बताते हैं...
धोनी और रोहित ने जिताई 5-5 ट्रॉफी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी-अपनी टीमों को 5-5 ट्रॉफी जिताई हैं. जहां, चेन्नई ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में ट्रॉफी उठाई. वहीं, मुंबई की टीम ने रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही 2013, 2015, 2017, 2019, 2020 में ट्रॉफी उठाई. ऐसे में दोनों ही टीमें आईपीएल की सबसे सफल टीमें हैं, क्योंकि दोनों के ही पास 5-5 ट्रॉफी हैं.
आंकड़ों में कौन बेहतर?
रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी के कैप्टेंसी रिकॉर्ड्स पर गौर करें, तो आपको माही कहीं ना कहीं आगे दिखेंगे. माही ने 226 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 133 मैचों में जीत दिलाई है और 91 मैचों में हार का सामना किया है. माही का विनिंग प्रतिशत 58.84 है. जबकि रोहित शर्मा 158 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जहां उन्होंने 87 मैच जीते और 67 में हार का सामना किया. हिटमैन का विनिंग प्रतिशत 55.06 है.
रोहित और धोनी दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी हैं और इनकी तुलना संभव नहीं है. मगर, इन कैप्टेंसी रिकॉर्ड्स के हिसाब से देखें, तो माही कुछ कदम आगे दिख रहे हैं.
ये भी पढे़ं: Olympics: चाहते हैं आपका बच्चा जीते ओलंपिक में मेडल, बैडमिंटन, क्रिकेट नहीं इन 5 खेलों की आज से शुरू कराइए ट्रेनिंग