Advertisment

IPL 2025: RCB को अब आई अक्ल, हर हाल में मेगा ऑक्शन से खरीदेगी अपने 3 पुराने खिलाड़ी

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने उन खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार कर ली होगी, जिनपर बोली लगाने वाले हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rcb virat kohli ipl 2025

IPL 2025

Advertisment

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने सिर्फ 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया. फ्रेंचाइजी के पर्स में 83 करोड़ रुपये बचे हुए हैं, जिससे उसे अपनी पूरी टीम तैयार करनी होगी. ऐसे में इस नीलामी से RCB अपने कुछ पुराने खिलाड़ियों को टारगेट कर सकती है, जो आने वाले समय में उन्हें पहली ट्रॉफी जिताने में मदद कर सके.

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में RCB अपने 3 पुराने प्लेयर्स को करेगी टारगेट 

युजवेंद्र चहल

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ उतरे हैं. यकीनन इस खिलाड़ी पर कई टीमें बोली लगाएंगी, जिसमें उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु भी शामिल होगी. चहल 2014 से 2021 तक आरसीबी का हिस्सा रहे है, यानी उन्होंने 8 साल तक इस टीम के लिए क्रिकेट खेला है.

अब RCB एक बार फिर अपने इस स्टार स्पिनर को वापस लाने की प्लानिंग के साथ नीलामी में उतर सकती है. युजी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सबसे डिमांडिंग प्लेयर्स में से एक होंगे, इसलिए RCB को उन्हें खरीदने के लिए मोटी रकम खर्च करनी पड़ सकती है.

हर्षल पटेल

हर्षल पटेल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के साथ ही की थी. वह 2012 से 2017 तक RCB का हिस्सा रहे. फिर 2021 में उनकी वापसी हुई और आईपीएल 2023 तक इसी टीम के साथ रहे. अब IPL 2025 मेगा ऑक्शन में हर्षल 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ आ रहे हैं.

2 बार पर्पल कैप जीत चुके इस खिलाड़ी के लिए नीलामी में कई टीमें बोली लगाएंगी, जिसमें उनकी पुरानी टीम आरसीबी भी  शामिल होगी. जी हां, RCB पूरी कोशिश करेगी की अपने इस पुराने खिलाड़ी को फिर से अपने साथ जोड़ सके.

मोहम्मद सिराज

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहते हुए आईपीएल डेब्यू किया था.  लेकिन फिर वह 2018 में आरसीबी में आ गए और पिछले 7 सालों तक इसी टीम के साथ रहे. मगर, IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया. लेकिन, अब एक बार फिर RCB अपने इस स्टार पेसर पर बोली लगाकर उन्हें दोबारा अपने साथ जोड़ सकती है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन का बदल गया टाइम, दोपहर 3 बजे नहीं बल्कि इतने बजे शुरू होगी नीलामी

ये भी पढ़ें: IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने कर लिया फैसला, अपने इन 3 पुराने खिलाड़ियों पर लगाएगी बोली!

sports news in hindi cricket news in hindi ipl ind-vs-aus indian premier league india vs australia Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 आईपीएल
Advertisment
Advertisment
Advertisment