IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया. उन्होंने विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को ही अपने साथ बरकरार रखा, जबकि बाकी के खिलाड़ियों को नीलामी में भेज दिया. अब इस बार नीलामी में RTM की वापसी हुई है. ऐसे में एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसे अपने साथ जोड़ने के लिए RCB राइट टू कार्ड का इस्तेमाल करती नजर आ सकती है. तो आइए इस आर्टिकल में उस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं.
किस खिलाड़ी के लिए RTM इस्तेमाल करेगी RCB?
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने अपना नाम ड्राफ्ट किया था, लेकिन उसमें से 574 खिलाड़ियों के नाम नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. आरसीबी की बात करें, तो इस टीम के पास 3 RTM कार्ड उपलब्ध हैं, जिसका इस्तेमाल कर वह किसी भी पुराने खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ सकती है.
RCB अपने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए मेगा ऑक्शन में RTM का इस्तेमाल करती नजर आ सकती है, क्योंकि ये खिलाड़ी उनके लिए काफी अहम है और कोर टीम का हिस्सा भी है. रिपोर्ट्स की मानें, तो बोल्ड आर्मी फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल और आकाशदीप जैसे प्लेयर्स को भी RTM के जरिए अपने साथ जोड़ सकती है.
7 सालों से हैं RCB के साथ
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 2015 में आईपीएल करियर की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद के साथ की थी. मगर, 2018 में हुए मेगा ऑक्शन में वह RCB से जुड़े. उसके बाद से वह लगातार 7 सालों से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए खेल रहे हैं और पिछले कुछ सीजनों में तो वह इस टीम के मुख्य खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं.
मोहम्मद सिराज के IPL रिकॉर्ड
मोहम्मज सिराज के आईपीएल रिकॉर्ड्स काफी आकर्षक हैं. इस गेंदबाज ने 93 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 30.35 के औसत से 93 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 8.65 की रही है. आईपीएल में सिराज ने 2 बार फोर विकेट लेने का कारनामा किया है. अब देखने वाली बात होगी की क्या IPL 2025 मेगा ऑक्शन में RCB इस खिलाड़ी को वापस अपने साथ जोड़ पाती है या फिर 7 साल बाद वह किसी और टीम से खेलते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कौन सी टीम अपने किस खिलाड़ी के लिए इस्तेमाल करेगी RTM, यहां देखें पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में आए हैं ये 5 ऐसे भारतीय गेंदबाज, जो आईपीएल में जीत चुके हैं पर्पल कैप