/newsnation/media/media_files/2025/06/02/NuLn4JT44rrPWFUQwEf9.jpg)
RCB vs PBKS Final IPL 2025 (Image Source- Social Media )
IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) की आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर रजत पटीदार की कप्तानी वाली RCB पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाना चाहेगी. इस मैच में RCB की प्लेइंग 11 में बदलाव होने की उम्मीद कम है, क्योंकि टिम डेविड की फिटनेस पर अभी कोई अपडेट नहीं आया है.
टिम डेविड के खेलने पर सस्पेंस
RCB के धाकड़ बल्लेबाज टिम डेविड हैमस्ट्रिंग चोट के कारण पिछले दो मुकाबलों में नहीं खेल पाए. RCB vs PBKS फाइनल मैच से एक दिन पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि अभी तक हमें उनकी फिटनेस को लेकर जानकारी नहीं है. डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं और आज शाम तक स्थिति साफ हो जाएगी. ऐसे में इस बात की कम ही संभावना है कि डेविड फाइनल में खेलते नजर आएंगे. उनकी जगह लियाम लिविंगस्टो को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है.
मयंक अग्रवाल को प्लेइंग 11 में मिल सकता है मौका
मयंक अग्रवाल को चोटिल देवदत्त पडिक्कल की जगह RCB की टीम में शामिल किया गया था. लीग स्टेज के आखिरी मैच में LSG के खिलाफ मयंक ने अच्छी पारी खेली थी. अब पंजाब किंग्स के खिलाफ फाइनल मैच में भी मयंक को मौका मिल सकता है. हालांकि उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खिलाया जा सकता है.
विराट कोहली और फिल्ट साल्ट करेंगे ओपनिंग
आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ विराट कोहली और फिल साल्ट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ओपनिंग करते नजर आएंगे. वहीं नंबर-3 पर मयंक अग्रवाल इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते दिखाई देंगे. वहीं नंबर-4 पर रजत पटीदार उतरेंगे. पांचवे नंबर पर जितेश शर्मा और छठें पर रोमारियो शेफर्ड बैटिंग के लिए उतर सकते हैं.
जोश हेजलवुड-भुवनेश्वर कुमार का RCB की प्लेइंग 11 में शामिल होना तय
इसके बाद ऑलराउंडर की भूमिका में लियाम लिविंगस्टो और क्रुणाल पांड्या होंगे. ये दोनों मैच को फीनिश भी कर सकते हैं. वहीं गेंदबाजी डिपार्टमेंट को जोश हेजलवुज (Josh Hazlewood), भुवनेश्वर कुमार,सुयश शर्मा और यश दयाल संभालते नजर आएंगे.
IPL 2025 फाइनल मैच के लिए RCB की संभावित प्लेइंग XI: विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा
यह भी पढ़ें: IPL 2025: अहमदाबाद में अपना ये रिकॉर्ड देख RCB खेमे की बढ़ गई होगी टेंशन, पंजाब को हराना नहीं होगा आसान
यह भी पढ़ें: IPL 2025: फाइनल मैच रद्द होने पर इस नियम से होगा चैंपियन का चुनाव, रिजर्व डे पर भी आई अपडेट