IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. नीलामी से पहले पंजाब किंग्स ने सिर्फ 2 ही खिलाड़ियों को रिटेन किया और बाकी सभी को ऑक्शन में पहुंचा दिया. उन्होंने अपने एक ऐसे गेंदबाज को रिलीज किया है, जिसे हर हाल में खरीदकर RCB अपने साथ जोड़ना चाहेगी. ये खिलाड़ी पहले आरसीबी का हिस्सा भी रह चुका है.
पर्पल कैप विनर को किया रिलीज
IPL 2024 में पंजाब किंग्स का सफर भले ही अच्छा ना रहा हो, लेकिन उनके तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने खूब महफिल लूटी थी. हर्षल ने 14 मैच खेले, जिसमें 19.87 के औसत से 24 विकेट चटका दिए.
इस दौरान उन्होंने 9.73 की इकोनॉमी से रन लुटाए. हर्षल को इस मैच विनिंग गेंदबाजी के लिए पर्पल कैप मिली थी, वह सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. हालांकि, इस मैच जिताऊ प्रदर्शन के बाद भी पंजाब किंग्स ने सभी को हैरान करते हुए हर्षल को रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखाया.
2 बार जीत चुके हैं पर्पल कैप
इंडियन प्रीमियर लीग में हर्षल पटेल का रिकॉर्ड बहुत अच्छा है. उन्होंने 2 बार पर्पल कैप जीती है. 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के साथ खेलते हुए 32 विकेट लेकर उन्हें ये कैप जीती. फिर पिछले सीजन यानी IPL 2024 में पंजाब किंग्स के साथ रहते हुए 24 विकेट लिए और पर्पल कैप अपने नाम की.
उनके ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें, तो हर्षल ने अब तक 105 मैच खेले हैं, जिसमें 23.33 के औसत से 135 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8.74 की इकोनॉमी से रन लुटाए.
RCB के लिए 9 साल खेल चुके हैं हर्षल पटेल
तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का हिस्सा रहते हुए आईपीएल डेब्यू किया था. फिर वह 6 साल तक आरसीबी का हिस्सा रहे. फिर दिल्ली कैपिटल्स से होते हुए आईपीएल 2021 में हर्षल फिर RCB पहुंच गए और 3 सीजन तक उन्हीं के साथ रहे. हालांकि, फिर आईपीएल 2024 में वह पंजाब में चले गए.
अब वह 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतरे हैं, जहां RCB एक बार फिर उन्हें अपने साथ जोड़ सकती है. हालांकि, यदि बेंगलुरु हर्षल को खरीदना चाहती है, तो उसे बड़ी रकम खर्च करनी होगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये हैं 5 सबसे खतरनाक ओपनर्स, मेगा ऑक्शन में इन्हें खरीदने के लिए जरूर होगी बिडिंग वॉर
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मिचेल स्टार्क नहीं इस भारतीय तेज गेंदबाज के पीछे भागेगी KKR, अभी से कर ली है तैयारी!