Advertisment

RCB vs CSK Pitch Report : कवर्स से ढ़की रहने के चलते बदल जाएगा चिन्नास्वामी की पिच का मिजाज, जानें अब किसे मिलेगी मदद?

Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings Pitch Report : चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और सीएसके के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा. आइए जान लेते हैं कैसा रहेगा 18 मई को चेन्नई की पिच का मिजाज...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings Pitch Report

Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings Pitch Report( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings Pitch Report : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 68वां मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच बेंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. मगर, इन दिनों बेंगलोर में बारिश हो रही है, जिसके कारण इस मैच के धुलने की भी आशंका जताई जा रही है. मगर, चिन्नास्वामी का ड्रेनेज सिस्टम काफी अच्छा है, जो मैच को वॉशआउट होने से बचा सकता है. लेकिन, बारिश के चलते कवर्स के नीचे ढ़के रहने के कारण चिन्नास्वामी की पिच का मिजाज बदला-बदला नजर आएगा...

कैसा रहेगा बैंगलोर की पिच का मिजाज?

बैंगलुरु का चिन्नास्वामी स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है. यहां की छोटी बाउंड्रीज पर बल्लेबाज खूब छक्के-चौके लगाते हैं और जमकर रन बरसाते हैं. चिन्नास्वामी की पिच पर देखा जाता है कि गेंद सीधे बल्ले पर आती है, जो बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है. लेकिन, खराब मौसम के चलते पिच काफी वक्त से कवर्स के नीचे ढ़की हुई है, जिससे उसके बर्ताव में अंतर देखने को मिल सकता है. अमूमन देखा जाता है कि पिच पर नमी आने के बाद तेज गेंदबाजों को पिच पर अधिक मदद मिलती है. ऐसे में अब इस मैच में तेज गेंदबाज अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.

चिन्नास्वामी स्टेडियम में है सब सरफेस एरेशन सिस्टम

बैंगलोर का चिन्नास्वामी स्टेडियम काफी तकनीकी मामले में काफी एडवांस है. मिली हुई जानकारी के मुताबिक, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक अमेरिकी कंपनी ने सब सरफेस एरेशन सिस्टम लगाया है. इसके जरिए मैदान पर जमा हुए 10 हजार लीटर पानी को 1 मिनट में हटाया जा सकता है. असल में, इस स्टेडियम में ड्रेनेज सिस्टम की वजह से काफी दिक्कत होती थी. लेकिन 2017 के बाद यह सिस्टम लगा दिया गया. तब से यहां मैच धुलने के चांसेस काफी कम हो जाते हैं.

अगर चेन्नई और बैंगलोर के मैच के दौरान बारिश हुई भी, तो मैदान को कम समय में खेलने लायक बनाया जा सकता है. ये जानकारी यकीनन क्रिकेट फैंस के लिए काफी पॉजिटिव है, जो बेंगलुरु और चेन्नई के बीच मैच देखना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें : Virat Kohli : विराट कोहली कब लेंगे संन्यास? पहली बार खुद बताया अपना रिटायरमेंट प्लान

Source : Sports Desk

sports news in hindi indian-premier-league-2024 chinnaswamy weather m chinnaswamy pitch update rcb vs csk match ki pitch kaisi hogi बेंगलुरु और चेन्नई बैंगलोर की पिच रिपोर्ट बैंगलोर और चेन्नई मैच में मौसम कैसा होगा Royal Challengers Bengaluru vs Chennai
Advertisment
Advertisment
Advertisment