Rajasthan Royals vs Delhi Capitals Live Score: आईपीएल 2023 के 11 वें मुकाबले में आज (8 अप्रैल) राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने अपने 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 199 रन बनाए है. टीम के लिए जोस बटलर ने रन 79 और यशस्वी जायसवाल ने 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा जो बहुत ही आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्हें मुकेश कुमार ने शिकार बनाया. जायसवाल 31 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स का दूसरा बड़ा झटका कुलदीप यादव ने दिया. उन्होंने कप्तान संजू सैमसन को अपना शिकार बनाया. वह बिना खाता खोले आउट हुए. राजस्थान रॉयल्स का तीसरा झटका रियान पराग के रूप में लगा. वह 11 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रोवमैन पॉवेल ने शिकार बनाया.
यह भी पढ़ें: MI vs CSK Dream11 Prediction: मुंबई और चेन्नई की ये हो सकती है बेस्ट ड्रीम-11 टीम, इन्हें चुने कप्तान!
राजस्थान रॉयल्स का बड़ा विकेट गिरा. जोस बटलर 51 गेंदों में 79 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मुकेश कुमार ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. बटलर ने 11 चौके और 1 छक्का लगाया. अंत में हेटमायर 21 गेंदों में 39 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 4 छक्के और एक चौका जड़ा. वहीं मुकेश कुमार ने 2 विकेट चटकाए. रोवमैन पॉवेल और कुलदीप यादव के खाते में 1-1 विकेट गया.
बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट
यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर आईपीएल का अब तक का दूसरा मैच खेला जाएगा. यहां पहला मैच इसी सीजन राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था. यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है. वहीं तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिल सकती है. पिछले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीतने में कामयाब रही थी जो कि एक हाई स्कोरिंग मैच था. ऐसे में दोनों टीमों में से जो भी टॉस जीतेगा वह पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी.
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन:
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन : जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर (कप्तान), मनीष पांडे, रिले रोसौव, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), एनरिच नार्जे, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.
यह भी पढ़ें: MI vs CSK: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की होगी भिड़ंत, जानें हेड-टू-हेड आंकड़े और पिच रिपोर्ट