/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/09/screenshot-2024-04-09-202624-25.jpg)
RR vs GT Pitch Report( Photo Credit : Social Media)
RR vs GT Pitch Report : राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 का 24वां मैच बुधवार (10 अप्रैल) को खेला जाएगा. दोनों टीमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने होगी. संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान की टीम अब तक इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है और लगातार 4 मैचों में जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. वहीं शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात की टीम 5 में से 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और 7वें नंबर पर है. हालांकि दोनों टीमों में टक्कर देखने को मिल सकती है. तो चलिए जानते हैं कि RR vs GT मैच में बल्लेबाज या गेंदबाज किसका जलवा देखने को मिलेगा.
कैसा रहेगी जयपुर की पिच?
राजस्थान और बैंगलुरु के बीच यह मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों के लिए काफी फायदेमंद होता है. हालांकि यहां तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स को भी फायदा मिलता है. वहीं मैदान बड़ा होने की वजह से इस ग्राउंड पर बल्ल्बोजों को बाउंड्री लगाने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है. इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले टीम गेंदबाजी का फैसला लेना चाहेंगी. इस मौदान पर आईपीएल के कुल 52 मैच खेले गए, जिसमें 33 मैच मेजबान टीम ने जीते और 19 मैच में मेहमान टीम को जीत मिली. इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 20 मैच में जीत हासिल की, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम को 35 जीत मिली.
यह भी पढ़ें: PBKS vs SRH : पति जीन के साथ पंजाब किंग्स को सपोर्ट करने पहुंची प्रीति जिंटा, लुक के कायल हुए फैंस
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग11 : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), आर पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एन बर्गर, अवेश खान, युजवेंद्र चहल.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग11 : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, बीआर शरथ, विजय शंकर, दर्शन नालकंडे, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे हार्दिक पांड्या! पूर्व चीफ सिलेक्टर के बयान ने मचाया तहलका