IPL 2023, RR vs KKR : कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने सिर्फ 13 गेंदों में अर्धशतक लगाकर इतिहास रच दिया. वह आईपीएल इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. भले ही जायसवाल (98) शतक से चूक गए हो, लेकिन उन्होंने राजस्थान को 9 विकेट से एकतरफा जीत दिलाकर प्वॉइंट्स टेबल में फायदा पहुंचाया है. उनकी ये पारी इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से लिखी जाएगी. 21 साल के बल्लेबाज ने ना केवल सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड बनाया, बल्कि उन्होंने और भी कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं.
IPL इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी
98 runs. 5 awards. But only 2 hands! 🤷♂️😂 pic.twitter.com/HjoArdTOpA
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 11, 2023
Yashasvi Jaiswal ने पावर प्ले में 62 रन बनाए. इसी के साथ उन्होंने IPL इतिहास के पावर प्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डेविड वॉर्नर की बराबरी कर ली है. दोनों ही ओपनर्स ने पावर प्ले के 6 ओवरों में 62 रन बनाए हैं और खास बात ये है कि दोनों ने ही ये रन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बनाए हैं. हालांकि, इस लिस्ट में पहले नंबर पर सुरेश रैना का नाम है, जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ पावर प्ले में 87 ठोके थे.
स्पेशल क्लब में शामिल हुए Yashasvi Jaiswal
राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर यशस्वी ने गुरुवार को टी-20 क्रिकेट की संयुक्त रूप से दूसरी सबसे तेज फिफ्टी लगाई. इसी के साथ वह वह मार्कस ट्रेस्कोथिक, मिर्जा हसन और सुनील नरेन के क्लब में शामिल हो गए हैं. हालांकि 12 गेंदों में T20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले युवराज सिंह, क्रिस गेल और हजरतुल्लाह जाजई संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं.
ये भी पढें : IPL 2023 : KKR की हार से RCB को बड़ा फायदा, प्वॉइंट्स टेबल में बदल गया समीकरण
तोड़ा KL Rahul का रिकॉर्ड
Moooood when you smash the fastest IPL fifty!!! 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/n1oKPDvgi5
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 11, 2023
Yashasvi Jaiswal ने 13 गेंदों में अर्धशतक लगाकर आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी लगाने का कारनामा किया. उन्होंने केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 2018 में सिर्फ 14 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी.
विराट की बराबरी
यशस्वी जायसवाल आईपीएल इतिहास के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने किसी आईपीएल मैच में पारी की पहली 2 गेंदों पर छक्के लगाए हैं. विराट कोहली ने 2019 में ऐसा किया था.
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड प्लेयर
यशस्वी जायसवाल इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं. पहले ही उनके बल्ले से एक शतक आ चुका है और गुरुवार को उन्होंने KKR के खिलाफ 98 रनों की तूफानी पारी खेली. इस सीजन उनके नाम 575 रन दर्ज हो गए हैं. इसी के साथ वह एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं.
HIGHLIGHTS
- यशस्वी जायसवाल ने लगाई IPL इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी
- जायसवाल ने की विराट कोहली की बराबरी
- सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड प्लेयर