/newsnation/media/media_files/2025/03/26/q84D0PhaNDGz8o9A4Wxi.jpg)
RR vs KKR IPL 2025: केकेआर ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया (Social Media)
RR vs KKR IPL 2025: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी पहली जीत हासिल की है. केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 151 रन बनाया था. जवाब में केकेआर की टीम ने 17.3 ओवर में ही 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. KKR के लिए क्विंटन डी कॉक ने 97 रनों की नाबाद पारी खेली. RR के लिए वानिंदु हसरंगा को एक सफलता मिली.
क्विंटन डी कॉक ने खेली 97 रनों की नाबाद पारी
152 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 41 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया. मोइन अली 12 गेंद पर 5 रन बनाकर रनआउट हो गए. इसके बाद हसरंगा ने कप्तान अजिंक्य रहाणे को पवेलियन भेजा रहाणे 15 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद क्विंटन डी कॉक और अंगकृष रघुवंशी ने केकेआर को 8 विकेट से शानदार जीत दिलाई.
क्विंटन डी कॉक 61 गेंद पर 97 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए. वहीं अंगकृष रघुवंशी ने 17 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली, जिसमें चौके शामिल है.
Maiden 5️⃣0️⃣ in @KKRiders' colours 💜
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2025
Quinton de Kock with a steady innings so far 👌#KKR lose their skipper and require 72 runs off 54 deliveries.
Updates ▶ https://t.co/lGpYvw87IR#TATAIPL | #RRvKKRpic.twitter.com/LZW5OlVELz
When QDK hits them, they stay hit! 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2025
An emphatic way to bring up his fifty in style 😎
Updates ▶ https://t.co/lGpYvw87IR#TATAIPL | #RRvKKR | @KKRiderspic.twitter.com/IscKaiMsNA
ऐसी रही राजस्थान की बल्लेबाजी
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 9 विकेट पर 151 रन बनाया है. RR टीम के लिए ने ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. जबकि यशस्वी जयसवाल ने 29 और रियान पराग ने 25 रनों का योगदान दिया. वहीं केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा, मोइन अली, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती न 2-2 विकेट चटकाए. जबकि स्पेंसर जॉनसन को एक सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: LSG पर धमाकेदार जीत के बाद DC को मिली एक और खुशखबरी, SRH की मुश्किल बढ़ेगी
यह भी पढ़ें: SRH vs LSG: अभिषेक-हेड और क्लासेन को आउट करने के लिए ऋषभ पंत को बनाना होगा खास प्लान, इन 2 गेंदबाजों का चलना जरूरी