Advertisment

RR vs KKR Weather Update : कैसा रहेगा गुवाहाटी का मौसम? यहां देखें लेटेस्ट वेदर फॉरकास्ट

RR vs KKR Guwahati Weather : राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मैच से पहले जान लीजिए गुवाहाटी का मौसम कैसा रहने वाला है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
RR vs KKR Guwahati Weather

RR vs KKR Guwahati Weather( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

RR vs KKR Guwahati Weather : आईपीएल 2024 का आखिरी लीग मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाने वाला है. ये दोनों ही टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं और संभव है कि पहला क्वालीफायर भी इन्हीं दोनों के बीच खेला जाएगा. जब 2 टॉप की टीमें आमने-सामने आएंगी, तो रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. लेकिन, इस मैच से पहले मौसम विभाग की तरफ से एक बुरी खबर सामने आ रही है... राजस्थान-केकेआर मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. तो आइए आपको बताते हैं कि 19 मई रविवार की रात गुवाहाटी का मौसम कैसा रहने वाला है? साथ ही आपको ये भी बताते हैं कि मैच के कैंसिल होने की स्थिति में किस टीम को फायदा मिलेगा.

कैसा रहेगा गुवाहाटी का मौसम?

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (RR vs KKR) के मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. इस मैच के दौरान बारिश के काफी हाई चांसेस हैं. वेदर फॉरकास्ट के अनुसार, रात में 76% बारिश की उम्मीद है. तापमान 32 से 24 डिग्री रह सकता है. हवा 7 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. ह्यूमिडिटी 76% से 91% तक रह सकती है. वेदर प्रिडिक्शन की मानें, ये मैच बारिश के चलते धुल सकता है. 

मैच कैंसिल होने पर किसे होगा फायदा?

RR vs KKR के बीच होने वाला मैच यदि बारिश की भेंट चढ़ जाता है, तो गुवाहाटी के फैंस को जरूर बुरा लगेगा. मगर, इस मैच के परिणाम से प्लेऑफ की टीमों पर कोई असर नहीं होगा. जी हां, क्योंकि कोलकाता और राजस्थान दोनों ही टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं. पहले नंबर पर केकेआर ने 19 अंकों के साथ अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं, राजस्थान भी दूसरे नंबर पर ही रहने वाली है. 

राजस्थान बनाम कोलकाता हेड टू हेड (RR vs KKR Head to Head)

IPL इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 29 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें 14 मैच कोलकाता ने जीते हैं, जबकि 14 मैचों में राजस्थान ने बाजी मारी है. दोनों में से कोई टीम किसी से कम नहीं है. हेड टू हेड रिकॉर्ड देखकर ये तो तय हो गया है कि मैच कांटे की टक्कर का होने वाला है. 

Source : Sports Desk

cricket news in hindi indian-premier-league-2024 ipl indian premier league Guwahati weather report guwahati weather update Guwahati rain chances 19 may Guwahati Weather गुवाहाटी का मौसम गुवाहाटी का मौसम कैसा रहेगा बारसापारा स्टेडियम की पिच
Advertisment
Advertisment
Advertisment