RR vs PBKS Live Score : राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 65वां मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. अब पंजाब की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरेगी. दोनों टीमों की प्लेइंग11 में बदलाव हुआ है. राजस्थान की टीम में जोस बटलर की जगह टॉम कोहलर कैडरमोर को प्लेइंग-11 में जगह मिली है. पंजाब ने नाथन एलिस और हरप्रीत बराड़ को प्लेइंग-11 में शामिल किया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्सः यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर कैडरमोर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पोवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान, युजवेंद्र चहल.
पंजाब किंग्सः प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन (कप्तान), हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
राजस्थान ने कर लिया है प्लेऑफ में क्वालीफाई
पंजाब किंग्स प्वाइंट्स टेबल में टीम दसवें नंबर यानी सबसे नीचले स्थान पर है. टीम ने अब तक 12 मैचों में सिर्फ 4 में ही जीत हासिल की है और 8 में हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर है. वहीं राजस्थान ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
राजस्थान बनाम पंजाब हेड टू हेड (RR vs PBKS Head to Head)
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अबतक 27 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें से राजस्थान रॉयल्स ने 16 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि पंजाब ने 11 मैच जीते हैं. यानी यहां पर देखें तो राजस्थान का पलड़ा थोड़ा सा भारी नजर आता है. हालांकि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है.
Source : Sports Desk