RR vs PBKS : रियान पराग की अच्छी बल्लेबाजी, राजस्थान पंजाब को दिया 145 रनों का लक्ष्य

RR vs PBKS : आईपीएल 2024 का 65वां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब के गेंदबाजी ने शानदार गेंदबाजी की है.

RR vs PBKS : आईपीएल 2024 का 65वां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब के गेंदबाजी ने शानदार गेंदबाजी की है.

author-image
Roshni Singh
New Update
RR vs PBKS IPL 2024

RR vs PBKS IPL 2024( Photo Credit : Twitter)

RR vs PBKS Live Score : राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 65वां मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 9 विकेट पर 144 रन बनाए. राजस्थान के लिए रियाग पराग ने सबसे ज्यादा 48 रनों की पारी खेली. जबकि अश्विन ने 28 रनों का योगदान दिया. वहीं पंजाब के लिए हर्षल पटेल, सैम करन और राहुल चाहर ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि नाथन एलिस और अर्शदीप सिंह को 1-1 सफलता मिली.

Advertisment

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही. यशस्वी जायसवाल 4 रन बनाकर चलचे बने. उन्हें सैम करन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद टॉम कोहलर कैडरमोर और संजू सैमसन भी 18-18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि रियाग पराग एक छोर पर टिके रहे और अश्विन के साथ 34 गेंद पर 50 रनों की साझेदारी हुआ. लेकिन फिर अश्विन भी 19 गेंद पर 28 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने. आखिरी में पराग भी 34 गेंद पर 48 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके अलावा राजस्थान का कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और टीम 144 रन ही बना सकी.

यह भी पढ़ें: RCB vs CSK : बारिश में धुल जाएगा बेंगलुरु और चेन्नई का मैच! प्लेऑफ की रेस में कोहली की टीम पर संकट

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्सः यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर कैडरमोर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पोवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान, युजवेंद्र चहल. 

पंजाब किंग्सः प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन (कप्तान), हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 Free Live Streaming : फ्री में देख सकेंगे टी20 वर्ल्ड कप, हॉटस्टार का बड़ा एलान, लेकिन रख दी ये शर्त

Source : Sports Desk

punjab-kings sanju-samson लोकसभा चुनाव 2024 RR vs PBKS IPL 2024 RR vs PBKS live update RR vs PBKS live score update आईपीएल RR vs PBKS Live riyan parag rr-vs-pbks rajasthan royals vs punjab kings live rajasthan-royals rajasthan royals vs punjab kings
Advertisment