Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants Dream 11 Prediction: आईपीएल 2023 में आज (19 अप्रैल) राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम की भिड़ंत है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम जीत की हैट्रिक लगा चुकी है. वहीं केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ टीम को पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में लखनऊ इस मुकाबले को जीतकर वापसी करना चाहेगी. आज का मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. आइए
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है. यहां पर टी20 में हाई स्कोरिंग वाला मैच होता है. हालांकि मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता है पिच स्लो हो जाती है फिर यहां स्पिनर्स को फायदा मिलता है. इस पिच पर चेज करना आसान होता है. ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी. क्योंकि बीते कुछ मैचों में यहां पर टीमों ने चेज करते हुए जीत हासिल की है.
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ड्रीम 11/टॉप फैंटेसी टीम (RR vs lsg Dream 11 Prediction)
कप्तान- संजू सैमसन
उपकप्तान-यशस्वी जायसवाल
विकेटकीपर- जोस बटलर
बल्लेबाज- शिमरॉन हेटमायर, निकोलस पूरन
ऑलराउंडर- मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रविचंद्रन अश्विन
गेंदबाज- जेसन होल्डर, आवेश खान, रवि बिश्नोई
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा.
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मार्क वुड, युद्धवीर सिंह चरक.