Rajasthan Royals vs Punjab Kings Dream11 Prediction : राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच IPL 2024 का 65वां मुकाबला खेला जाने वाला है. ये मैच राजस्थान के सेकेंड होम ग्राउंड यानि गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान के पास 16 अंक है और वह लगभग प्लेऑफ में क्वालीफाई कर ही चुकी है. जबकि पंजाब अंक तालिका में सबसे नीचे है और पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. इस मैच के लिए अगर आप ड्रीम11 टीम बनाना चाहते हैं, तो यहां आपको कुछ ऐसे प्लेयर्स के बारे में बताते हैं, जो आपको अच्छे प्वॉइंट्स दिलाकर बड़ा ईनाम जिता में मदद कर सकते हैं...
बारसपारा स्टेडियम में किसकी मदद करेगी पिच?
RR vs PBKS के बीच अहम मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान का विकेट ट्रेडिशनली थोड़ा स्लो होता है. हालांकि, भारत की अन्य पिचों की तरह यहां भी बल्लेबाजों के अनुकूल पिच रहने की संभावना है.
इस वेन्यू पर अभी तक कुल 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जहां औसत स्कोर 161 रन रहा है. हालांकि, IPL रिकॉर्ड्स पर गौर करें, तो बरसापारा स्टेडियम में अब तक 2 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों ही बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. मगर, पिच पर नमी आ सकती है, जो दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम को फायदा पहुंचा सकती है. बता दें, इस स्टेडियम में 37 हजार 800 दर्शकों के बैठने की क्षमता है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
IPL इतिहास में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 27 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पंजाब ने 11 मैच जीते हैं, जबकि 16 मैचों में राजस्थान ने जीत दर्ज की है. हेड टू हेड रिकॉर्ड्स तो राजस्थान के पक्ष में है.
राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स ड्रीम11 प्रिडिक्शन (RR vs PBKS Dream11 Prediction)
कप्तान - संजू सैमसन
उपकप्तान - शशांक सिंह
विकेटकीपर - प्रभसिमरन सिंह
बल्लेबाज - शशांक सिंह, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल और राइली रूसो
ऑलराउंडर - रियान पराग और रविचंद्रन अश्विन
गेंदबाज - ट्रेंट बोल्ट, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल
ये भी पढ़ें : मैदान में घुसने वाले फैंस के साथ बाद में क्या होता है? जान लेंगे तो सपने में भी ऐसा करने की नहीं सोचेंगे
Source :