RR vs PBKS: शिखर धवन-प्रभसिमरन की तूफानी पारी, पंजाब ने राजस्थान को दिया इतने रनों का लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स को प्रभसिमरन सिंह और शिखर धवन ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद पंजाब किंग्स का पहला झटका जेसन होल्डर ने दिया. उन्होंने जोस बटलर के हाथों प्रभसि

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
PUNJAB KINGS 1ST INNING

Prabhsimran Singh, Shikhar Dhawan( Photo Credit : IPL, Twitter)

Advertisment

Rajasthan Royals vs Punjab Kings: आईपीएल 2023 (Indian Premier League 2023) में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम (Barsapara Stadium) में खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 197 रन बनाए हैं. अब राजस्थान को जीत के लिए 198 रन बनाने है. पंजाब किंग्स के लिए शिखर धवन ने नाबाद 86 रनों की पारी खेली. वहीं प्रभसिमरन सिंह ने 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स को प्रभसिमरन सिंह और शिखर धवन ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद पंजाब किंग्स का पहला झटका जेसन होल्डर ने दिया. उन्होंने जोस बटलर के हाथों प्रभसिमरन सिंह को कैच आउट करवाया. प्रभसिमरन सिंह 34 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 7 चौके लगाए.

इसके बाद जितेश शर्मा और शिखर धवन ने पारी को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच शानदार अर्धशतकीय पारी हुई. उसके बाद युजवेंद्र चहल ने जितेश शर्मा को अपना शिकार बनाया. जितेश शर्मा 16 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद पंजाब किंग्स का तीसरा झटका सिकंदर रजा के रुप में लगा. रजा महज 1 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद शाहरुख खान भी 10 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए. वहीं शिखर धवन 56 गेंदों में 86 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. राजस्थान के लिए जेसन होल्डर ने दो विकेट लिए. वहीं युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन के खाते में 1-1 विकेट गया. 

यह भी पढ़ें: Prithvi Shaw Controversy: IPL के बीच पृथ्वी शॉ की बढ़ी मुश्किलें, सपना गिल ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, शिकायत दर्ज

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल.

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम क्यूरन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: अफगान प्लेयर्स की सहरी में शामिल हुए हार्दिक पांड्या, निजामुद्दीन दरगाह पहुंचे राशिद खान

राजस्थान और पंजाब की टीम के सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी

पंजाब किंग्स : ऋषि धवन, अथर्व तायडे, हरप्रीत सिंह भाटिया, मैथ्यू शॉर्ट, मोहित राठी

राजस्थान रॉयल्स : ध्रुव जुरेल, आकाश वशिष्ठ, मुरुगन अश्विन, कुलदीप यादव, डोनावोन फरेरा

rajasthan royals vs punjab kings IPL 2023 live राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव RR vs PBKS match live Prabhsimran Singh against rr shikhar dhawan ipl 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment