Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore Dream11 Prediction : राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए ये मैच करो या मरो वाली है. इस मैच को जो जीतेगा वह दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगा. जबकि हारने वाली टीम का सफर इस सीजन यही खत्म हो जाएगा. ऐसे में दोनों ही टीमें अपना बेस्ट प्रदर्शन देकर आगे बढ़ना चाहेंगी. यदि आप आरआर और आरसीबी के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए अपनी फैंटसी टीम बनाना चाहते हैं, तो यहां हम आपको उन प्लेयर्स के बारे में बताते हैं जो आपको बड़ा ईनाम जिता सकते हैं...
कैसी रहेगी नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच? (Narendra Modi Stadium Pitch Update)
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खूब रन बरसते हैं, क्योंकि यहां बल्लेबाजों को पिच से काफी मदद मिलती है. हालांकि यहां स्पिनर्स परेशान कर सकते हैं. इसके अलावा तेज गेंदबाजों के लिए भी ये पिच मददगार साबित हो सकती है. जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है, गेंद कुछ रुककर बल्ले पर आती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए शॉट खेलना मुश्किल हो जाता है. इस मैदान पर लाल और काली मिट्टी, दो तरह की पिचें हैं. काली मिट्टी वाली पिच स्लो है.
राजस्थान और बेंगलुरु की ड्रीम11 टीम (RR vs RCB Dream11 Prediction)
कप्तान : फाफ डु प्लेसिस
उपकप्तान : विराट कोहली
विकेटकीपर : संजू सैमसन, दिनेश कार्तिक
बल्लेबाज : यशस्वी जायसवाल, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल
ऑलराउंडर : कैमरून ग्रीन
गेंदबाज : यश दयाल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल
राजस्थान और बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग11
आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11 : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11 : संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान, युजवेंद्र चहल.
कैसा रहेगा 22 मई को अहमदाबाद का मौसम?
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मैच अहमदाबाद में बुधवार को खेला जाएगा. 22 मई को अहमदाबाद का मौसम बिलकुल साफ रहने वाला है, जो क्रिकेट फैंस के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. अहमदाबाद का तापमान 45 डिग्री से 31 डिग्री रहने वाला है. ऐसे में खिलाड़ियों को गर्मी से दो-दो हाथ करने होंगे. हवा 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. ह्यूमिडिटी 31% से 33% तक रह सकती है.
Source : Sports Desk