Advertisment

RR vs RCB Eliminator : बेंगलुरु को 4 विकेट से हराकर क्वालीफायर-2 में पहुंची राजस्थान, IPL 2024 से बाहर हुई आरसीबी

RR vs RCB Eliminator : आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में राजस्थान ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को 4 विकेट से हराकर क्वालीफायर 2 में जगह बना ली है. अब RR का सामना SRH से दूसरे क्वालीफायर में 24 मई को होगा.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
RR vs RCB Eliminator IPL 2024

RR vs RCB Eliminator IPL 2024( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

RR vs RCB Eliminator IPL 2024 : राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को हराकार क्वालीफायर-2 में पहुंच गई है. राजस्थान ने आरसीबी को 4 विकेट से हराया. अब क्वालीफायर-2 में राजस्थान का सामना 24 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 8 विकेट पर 172 रन बनाए. जवाब में राजस्थान की टीम ने 19 ओवर में 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. राजस्थान के लिए यशस्वी जयसवाल ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली. जबकि रियान पराग ने 36 और हेटमायर ने 26 रनों का योगदान दिया. आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट चटकाए. जबकि ग्रीन, लोकी फर्ग्यूसन और कर्ण शर्मा को 1-1 सफलता मिली.

173 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान के लिए दोनों ओपनर यशस्वी जयसवाल और टॉम कोहलर-कैडमोर ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन फिर टॉम कोहलर-कैडमोर को लोकी फर्ग्यूसन ने चलता किया. टॉम कोहलर 15 गेंद पर 20 रन बनाए. इसके बाद 30 गेंद पर 45 रनों की पारी खेलकर जायसवाल आउट हो गए. उन्हें ग्रीन ने चलता किया.

इसके बाद संजू सैमसन 13 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हो गए, उन्हें करण शर्मा ने विकेट के पीछा स्टंप आउट करवाया. फिर 8 रन बनाकर ध्रुव जुरेल रनआउट हो गए. विराट कोहली ने शानदार थ्रो किया था. इसके बाद शिमरोन हेटमायर की 26 रन और रोवमन पॉवेल की 16 रनों की पारी ने राजस्थान को जीत दिलाई.

ऐसी रही आरसीबी की बल्लेबाजी

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 8 विकेट पर 172 रन बनाए हैं. आरसीबी के लिए रजत पटिदार ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. जबकि विराट कोहली ने 33 और महिपाल लोमरोर 22 रनों का योगदान दिया. राजस्थान के लिए आवेश खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. जबकि अश्विन ने 2 विकेट लिए. वहीं ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल को 1-1 सफलता मिली.

Source : Sports Desk

Virat Kohli rr-vs-rcb dinesh-karthik IPL 2024 Yashasvi Jaiswal rr vs rcb eliminator ipl 2024 eliminator match Royal Challengers Bengaluru rcb vs rr eliminator eliminator Maxwell IPL 2024 Eliminator riyan parag shimron hetmyer rajasthan royals vs royal cha
Advertisment
Advertisment