Advertisment

RR vs RCB Eliminator : एलिमिनेटर मैच में ऐसी हो सकती है राजस्थान-बेंगलुरु की Playing 11, इन प्लेयर्स को मौका मिलना तय

RCB और राजस्थान रॉयल्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। आरसीबी की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है और टीम ने लगातार 6 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में जगह पक्की की है।

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
RR vs RCB Eliminator Playing11

RR vs RCB Eliminator Playing11 ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

RCB vs RR Eliminator: आईपीएल 2024 एलिमिनेटर मैच 22 मई को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए ये मैच करो या मरो की स्थिति में होगा. ऐसे में दोनों ही टीमें अपना बेस्ट प्रदर्शन देकर आगे बढ़ना चाहेंगी. राजस्थान की कमान संजू सैमसन के हाथों में है. वहीं आरसीबी के कैप्टन फाफ डु प्लेसिस हैं. आइए जानते हैं, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है? 

आईपीएल 2024 के शरुआती मैचों में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत तरह से वापसी की वह किसी को उम्मीद नहीं है. RCB ने लगातार 6 मैच जीतकर विराट कोहली की टीम ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया और टॉप-4 में जगह बना ली. आरसीबी ने करो या मरो के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया. 

वहीं आरसीबी की प्लेइंग11 की बात करें तो कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ विराट कोहली ओपनिंग करने उतरेंगे. दोनों इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. तीसरे नंबर पर रजत पाटीदार को चांस मिल सकता है. वहीं चौथे नंबर पर कैमरून ग्रीन उतर सकते हैं. पांचवे नंबर ग्लेन मैक्सवेल खेलते नजर आ सकते हैं. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक फिनिशर की भूमिका में नजर आएंगे. गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, कर्ण शर्मा को सौंपी जा सकती है. टीम में माहिपाल लोमरोर को भी चांस मिल सकता है.

आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11:

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज.

पिछले कुछ मैचों में राजस्थान की खराब प्रदर्शन

राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल और टॉम कैडमोर ओपनिंग कर सकते हैं. तीसरे नंबर पर कप्तान संजू सैसमन का खेलना तय है. चौथे नंबर पर रियान पराग को मौका मिल सकता है. पराग मौजूदा सीजन में बहुत ही दमदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. मिडिल ऑर्डर में ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल खेलते नजर आ सकते हैं. स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल को मिल सकती है. ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान और संदीप शर्मा को भी प्लेइंग1 में मौका मिल सकता है.

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11:

संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान, युजवेंद्र चहल.

Source : Sports Desk

Virat Kohli sanju-samson rr-vs-rcb rajasthan-royals rr vs rcb eliminator Royal Challengers Bengaluru RR vs RCB Eliminator Match RR vs RCB Eliminator Playing11 RCB vs RR Playing 11 rcb vs rr eliminator eliminator faf du plessis Rajasthan Royals VS Royal Ch
Advertisment
Advertisment
Advertisment