आईपीएल (IPL) का 33वां मैच विराट कोहली (Virat kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ होने वाला है. आरसीबी ने अभी तक आठ मुकाबले खेले हैं जिसमे पांच मैच में जीत के साथ 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. राजस्थान रॉयल्स की बात की जाए तो उन्होंने अपने मुकाबले में सिर्फ तीन जीते हैं जबकि पांच में हार का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमों का ये 9वां मैच होने वाला है. चलिए आपको बताते हैं कि ये मैच कहां और कब होने वाला है.
कहां होने वाला है ये मैच?
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला है. खास बात है ये की दोनों टीमों इस मैदान पर पहले खेल चुकी है. राजस्थान रॉयल्स ने इस मैदान पर तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें एक में जीत दर्ज की है जबकि दो हारे हैं. विराट एंड कंपनी ने यहां पर पांच मैच खेले हैं जिसमें तीन जीते और दो हारे हैं. आईपीएल के 24 मुकाबले होने हैं लेकिन अभी तक इस मैदान पर 14 मैच खेले जा चुके हैं और 15 वां मुकाबला होने वाला है. आईपीएल में देखा जा रहा है कि दुबई में भी जो पहले बल्लेबाजी करता है वो ज्यादा बार जीत दर्ज कर रहा है. पिछले मैच में भी यहीं देखने को मिला था.
रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के मैच को कब, कहां और कैसे देखें LIVE
रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच को लाइव स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा फैंस इसको लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए भी देख सकते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग के लिए क्रिकेट फैंस हॉटस्टार ऐप और रिलायंस जियो के साथ एयरटेल पर भी इसका आनंद उठा सकते हैं. मैच का टॉस 3 बजे होने वाला है और 3:30 बजे इसकी पहली गेंद डाली जाएगी.
राजस्थान रॉयल्स: स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मरक डे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, टॉम कुरैन, बेन स्टोक्स.
आरसीबी : विराट कोहली (कप्तान), एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, एबी डिविलियर्स, जोश फिलिपे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मौरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन।
Source : Sports Desk