RR vs RCB Eliminator IPL 2024 : राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए ये मैच करो या मरो वाली है. इस मैच को जो जीतेगा वह दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगा. जबकि हारने वाली टीम का सफर इस सीजन यही खत्म हो जाएगा. बता दें कि राजस्थान और बेंगलुरु के बीच 2015 सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया था, जिसमें आरसीबी ने 71 रनों से जीत हासिल की थी. इसके बाद दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2022 का क्वालिफायर-2 मैच अहमदाबाद में ही खेला गया. इसमें राजस्थान ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी.
राजस्थान 3 में से केवल 1 एलिमिनेटर जीती
राजस्थान आईपीएल की पहली चैंपियन टीम बनी थी. इसके बाद से अभी भी टीम को दूसरे खिताब का इंतजार है. वहीं एक बार RR आईपीएल 2022 में रनरअप भी रही. जबकि राजस्थान 6वीं बार प्लेऑफ में पहुंची है. वहीं RR चौथी बार एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी. इससे पहले राजस्थान को 3 में से 1 में जीत और 2 में हार मिली. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स एक बार सेमीफाइनल खेली है, जिसमें उसे 105 रन से जीत मिली.
आरसीबी 5वीं बार एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी
आरसीबी ने अबतक 3 बार आईपीएल का फाइनल खेली है, लेकिन एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है. वहीं RCB 9वीं बार प्लेऑफ में पहुंची है. जबकि टीम 4 बार एलिमिनेटर मुकाबला खेल चुकी है, जिसमें 2 में जीत और 2 में हार मिली. अब आरसीबी अपना पांचवा एलिमिनेटर मैच खेलेगी. इसके अलावा बेंगलुरु ने 2 सेमीफाइनल खेली, जिसमें 1 जीती और 1 हारी है.
राजस्थान-बेंगलुरु के हेड टू हेड आंकड़े (RR vs RCB)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच आईपीएल 2024 में अब तक 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 15 मैच बैंगलुरु ने जीते हैं, जबकि 13 मैचों में राजस्थान ने जीत हासिल की है. वहीं, 3 मैच बिना रिजल्ट रहे हैं. ऐसे में हेड टू हेड आंकड़े कुछ हद तक आरसीबी के पक्ष में ही दिख रहे हैं.
Source : Sports Desk