RR vs RCB Live Score Update, Eliminator 2024 : राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब बेंगलुरु की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. राजस्थान की टीम में शिमरोन हेटमायर की वापसी हुई है. वहीं, बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है. दोनों ही टीमों के लिए ये मैच करो या मरो वाली है. इस मैच को जो जीतेगा वह दूसरे क्वालीफायर में 24 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगा. जबकि हारने वाली टीम का सफर इस सीजन यही खत्म हो जाएगा.
राजस्थान और बेंगलुरु की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, यश दयाल, मोहम्मद सिराज, लोकी फर्ग्यूसन.
इम्पैक्ट सब: स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैशाक, हिमांशू शर्मा.
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट सब: नांद्रे बर्गर, शुभम दुबे, डोनोवन फरेरा, तनुश कोटियान, शिमरोन हेटमायर.
इस सीजन में राजस्थान के खिलाफ मिली थी आरसीबी को हार
आईपीएल 2024 के पांचवे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत हुई थी. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए RR vs RCB मैच में बेंगलुरु ने पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाए थे. विराट कोहली ओपनिंग करने आए थे और एक शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने RR के खिलाफ 72 गेंद में 113 रन की नाबाद पारी खेली, जिसके दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 4 छक्के भी निकले. इसी मैच में कोहली ने 67 गेंद में शतक पूरा करते हुए एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. विराट कोहली और मनीष पांडे अब आईपीएल के इतिहास में सबसे धीमा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. हालांकि कोहली के शतक के बावजूद RCB को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था.
Source : Sports Desk