/newsnation/media/media_files/2025/04/01/ZxbHNV3pmP4yolrFWGRK.jpg)
IPL 2025: ऋतुराज गायकवाड़ नहीं हैं पूरी तरह फिट, हाथ पर पट्टी बांधे आए नजर, वीडियो देख फैंस हुए चिंतित Photograph: (X)
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स पांच दिन के ब्रेक के बाद अगला मैच खेलने उतरेगी. पांच बार की चैंपियन अपने चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ने वाली है. चेन्नई में मौजूद चेपॉक का मैदान इसे होस्ट करेगा. हालांकि इस मैच से पहले सीएसके के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी है. ऋतुराज पिछली चोट से रिकवर नहीं कर पाए हैं. उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें 28 वर्षीय खिलाड़ी के हाथों पर पट्टी बंधी नजर आई.
ऋतुराज गायकवाड़ अभी भी अनफिट
ऋतुराज गायकवाड़ कोहिनी की चोट से जूझ रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले के दौरान उन्हें इंजरी आई थी. इसके बावजूद सीएसके के कैप्टन ने दर्द की दवाई खाकर खेलना जारी रखा. सोशल मीडिया के हवाले से आई एक वीडियो में गायकवाड़ हाथ में पट्टी बांधे हुए नजर आए. जिसके बाद कई सारी अटकलें लगाई जाने लगी. इसे देखने के बाद ऐसा लगा कि वह अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं.
राजस्थान के खिलाफ हुए चोटिल
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान तुषार देशपांडे की एक बॉल ऋतुराज गायकवाड़ के दाएं हाथ की कोहनी के पास जा लगी. इसके बाद वह दर्द से कराहते हुए जमीन पर गिर पड़े. टीम के डॉक्टर फौरन वहां पहुंचे. उन्होंने इस खिलाड़ी का प्राथमिक उपचार किया. उनकी चोट काफी गंभीर लग रही थी. हालांकि फिर भी ऋतुराज मैदान छोड़कर नहीं गए. 28 वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी इनिंग जारी रखी.
शानदार फॉर्म में हैं ये खिलाड़ी
ऋतुराज गायकवाड़ इस समय अपने प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. आरसीबी के खिलाफ वह अपना खाता नहीं खोल सके थे. वहीं तीसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस खिलाड़ी ने इंजरी के बावजूद 44 गेंदों पर 63 रन जड़े. दो मैचों में अब उनके नाम कुल 116 रन दर्ज है.
यहां देखें वीडियो:
Captain Ruturaj Wearing Elbow protection, Hopefully He Will Get Better Soon. pic.twitter.com/58KTof7KyZ
— Prakash (@definitelynot05) March 31, 2025
ये भी पढ़ें: IPL 2025: नीता अंबानी ने किया रोहित को इग्नोर, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ये वीडियो