IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. आईपीएल 2025 में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकेंगी. हालांकि ऐसी खबर है कि इस बार 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी जा सकती है. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. अगर 4 खिलाड़ियों को रिटेन करना होगा तो वहीं पंजाब किंग्स शशांक सिंह, सैम करन, आशुतोष शर्मा और अर्शदीप सिंह को रिटेन कर सकती है.
शशांक सिंह
आईपीएल 2024 में शशांक सिंह (Shashank Singh) ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरा था. उन्होंने कई मैचों में अच्छी पारी खेली थी. वे टीम के टॉप स्कोरर भी रहे थे. शशांक ने 14 मैचों में 164.65 की स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए थे. पंजाब किग्स शशांक सिंह को भी रिटेन कर सकती है.
आशुतोष शर्मा
आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने अपने डेब्यू सीजन में ही दमकार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोर ली थी. आशुतोष आईपीएल के 17 साल के इतिहास में पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बने थे, जिन्होंने एक सीजन में नंबर-8 की पोजीशन पर खेलते हुए 100 से अधिक रन बनाने का कारनामा किया है. आशुतोष शर्मा ने आईपीएल 2024 में 11 मैचों में 167.26 की स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए थे. इस दौरान उनका 27 का औसत रहा था. पंजाब किंग्स उनको भी रिटेन कर सकती है.
अर्शदीप सिंह
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार गेंदबाजी करने वाले अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को पंजाब किंग्स एक बार फिर रिटेन कर सकती है. वो टीम के तेज अनुभवी तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने पिछले आईपीएल में 14 मैचों में कुल 19 विकेट चटकाए हैं. वे अपनी टीम के टॉप विकेटटेकर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे थे.
सैम करेन
सैम करेन (Sam Curran) का पिछला सीजन अच्छा रहा था. उन्होंने टीम की कप्तानी भी की थी. सैम कुरेन ने पिछले सीजन 13 मैचों में 123.28 की स्ट्राइक रेट से 270 रन बनाए थे. ऐसे में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स सैम कुरेन को रिटेन कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: डेविड वॉर्नर की वजह से परेशान थे रोहित शर्मा, फिर रात 2:30 बजे अपने दोस्त को मैजेस कर बनाया था ये प्लान
यह भी पढ़ें: दुनिया का इकलौता क्रिकेटर जिसनें एक ही टेस्ट में शतक लगाने के साथ लिया हैट्रिक, ICC ने खत्म कर दिया करियर