/newsnation/media/media_files/2025/06/17/t9OLesABdW74M4YuD9cb.jpg)
sanju samson can go to chennai super kings IPL 2026 Hints from social media yet no official confirmation Photograph: (Social media)
IPL 2026: आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद अब क्रिकेट फ्रेंचाइजी ने 19वें सीजन की तैयारियां शुरू कर दी है. कहने को तो अभी आईपीएल 2026 में काफी समय बचा है, लेकिन एक बेहतर टीम बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. इसी बीच सोशल मीडिया की मानें तो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अब अपनी आईपीएल टीम बदलने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में कि आखिर इस मामले की सच्चाई क्या है?
CSK में जाएंगे सैमसन?
सोशल मीडिया पर ये बात खबर तूल पकड़ रही है कि आईपीएल 2026 में संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन सकते हैं. एक्स पर कुछ पोस्ट काफी वायरल हो रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि सैमसन अगले सीजन चेन्नई से खेलेंगे और राजस्थान को छोड़ देंगे.
संजू सैमसन के मैनेजर प्रशोभ सुदेवन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लाइक भी किया, जिसमें कहा गया कि संजू चेन्नई सुपर किंग्स जॉइन कर सकते हैं. कहने को तो ये केवल एक लाइक था, लेकिन इस लाइक ने संजू के सीएसके में जाने की खबर को काफी हद तक पक्का कर दिया है. हालांकि, अभी तक इस मामले पर कोई ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आई है.
Sanju Samson's manager Prashobh Sudevan has liked a post which says that Sanju Samson will be released by Rajasthan Royals.
— kuldeep singh (@kuldeep0745) June 16, 2025
This means that Sanju is definitely joining CSK.💛#csk#WhistlePodu#IPL#SanjuSamson#MSDhoni𓃵pic.twitter.com/VNtAiOzlrs
चेन्नई को है सैमसन जैसे खिलाड़ी की जरूरत
वैसे अगर देखा जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स को महेंद्र सिंह धोनी के अलावा एक अनुभवी विकेटकीपर की जरूरत भी है. आईपीएल 2025 टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. टीम अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें पायदान पर रही और धोनी के प्रदर्शन की भी आलोचना की गई.
संजू केरल से आते हैं और साउथ में उनके नाम का काफी डंका भी बजता है. यानि की अगर सैमसन सुपर किंग्स में जाते हैं तो टीम की पॉपुलरटी और बढ़ जाएगी.
RR से टूट सकता है रिश्ता
अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए IPL 2025 कुछ खास नहीं रहा. आधे सीजन तो ये खिलाड़ी खेल ही नहीं पाया और जब खेला भी तो उनके बल्ले से कुछ खास रन नहीं आए. इसके बाद से ही रिपोर्ट्स सामने आ रही थीं कि IPL 2026 में संजू और राजस्थान रॉयल्स का रिश्ता टूट सकता है. आपको बता दें, सैमसन लंबे वक्त से RR का हिस्सा हैं और 2021 में उन्हें टीम की कमान सौंपी गई थी.
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल ने किस क्लास तक की है पढ़ाई? जो इंग्लैंड में करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी